Category : मनी टिप्स | Sub Category : पीएफ Posted on 2025-06-25 08:01:58
EPFO का बड़ा तोहफा: अब सिर्फ 72 घंटे में सीधे खाते में मिलेंगे 5 लाख रुपये, ऑटो क्लेम की लिमिट बढ़ाई गई
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7 करोड़ से अधिक सदस्यों को बड़ी राहत दी है। अब PF खाताधारक आपात स्थिति में 5 लाख रुपये तक की रकम ऑटो क्लेम के जरिए सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकेंगे — वह भी सिर्फ 72 घंटे में, बिना किसी मानवीय जांच या PF कार्यालय के चक्कर लगाए।
यह घोषणा मंगलवार, 24 जून को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मंसुख मंडाविया ने की। उन्होंने बताया कि PF एडवांस क्लेम की ऑटो सेटलमेंट लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये कर दिया गया है। यह बदलाव PF सदस्यों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं, खासकर आपात स्थितियों में — जैसे बीमारी, विवाह, शिक्षा या आवास की जरूरतों के समय।
कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने EPFO के तहत PF राशि के ऑटो सेटलमेंट की सुविधा शुरू की थी। इस प्रक्रिया के तहत सदस्य EPFO पोर्टल या उमंग ऐप के माध्यम से बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के, पूरी तरह डिजिटल तरीके से PF की एडवांस राशि क्लेम कर सकते हैं।
पहले तक यह ऑटो क्लेम प्रक्रिया सिर्फ 1 लाख रुपये तक के दावों के लिए लागू थी। इससे अधिक राशि निकालने के लिए PF ऑफिस में मैन्युअल वेरीफिकेशन जरूरी था, जिससे प्रक्रिया में देरी होती थी। लेकिन अब सरकार ने सीमा को 5 लाख रुपये तक बढ़ाकर लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है।
EPFO के इस निर्णय के बाद अब सदस्य केवल कुछ क्लिक में 5 लाख रुपये तक की एडवांस राशि का दावा कर सकते हैं। और खास बात यह कि पूरी प्रक्रिया सिर्फ 72 घंटे यानी 3 दिनों के भीतर पूरी कर दी जाएगी। इसका मतलब है — न कोई ऑफिस जाना, न फॉर्म भरने की झंझट और न ही लंबे इंतजार का तनाव।
EPFO के तहत सदस्य निम्न कारणों के लिए एडवांस क्लेम कर सकते हैं:
गंभीर बीमारी
बच्चों की उच्च शिक्षा
विवाह
घर की खरीद या निर्माण
अब इन सभी स्थितियों में 5 लाख रुपये तक की रकम बिना किसी मैन्युअल प्रक्रिया के सीधे खाते में ट्रांसफर हो सकेगी।
सरकार का यह कदम डिजिटल इंडिया अभियान और सरकारी सेवाओं को अधिक प्रभावी, तेज और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक और मजबूत पहल माना जा रहा है। इससे न केवल कर्मचारियों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि PF सिस्टम की दक्षता भी और मजबूत होगी।
EPFO की इस नई पहल से लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा जो अब अपने भविष्य निधि खातों से बड़ी रकम भी ऑनलाइन, आसान और तेज़ तरीके से निकाल सकेंगे। सरकार की यह नीति न केवल कर्मचारियों के आर्थिक सुरक्षा कवच को मजबूत करती है, बल्कि डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम भी है।