अब एक mAadhaar ऐप पर एड हो जाएंगी 5 प्रोफाइल, ये है प्रोसेस

Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2021-02-22 15:27:23


अब एक mAadhaar ऐप पर एड हो जाएंगी 5 प्रोफाइल, ये है प्रोसेस

Aadhaar Card News: mAadhaar ऐप को जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया ताकि इसकी मदद से आधार कार्ड के डिजिटल वर्जन को स्मार्टफोन में कैरी किया जा सके। mAadhaar ऐप की बदौलत हर जगह फिजिकल आधार कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत खत्म हो गई। आधार जारी करने वाली और आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथाॅरिटी UIDAI ने एक नया डेवलपमेंट किया है। अब किसी एक मोबाइल नंबर पर, एक mAadhaar ऐप पर 5 आधार कार्ड प्रोफाइल जोड़े जा सकते हैं। पहले केवल 3 प्रोफाइल एड किए जा सकते थे।


mAadhaar ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद 5 आधार कार्ड प्रोफाइल एड करने के लिए एक शर्तें लागू है। पहली शर्त है कि पांचों आधार कार्ड में वही मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए, जिस पर ऐप इंस्टॉल है क्योंकि ऐप से डिजिटल आधार एक्सेस करने के लिए आधार से लिंक यानी UIDAI में रजिस्टर मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। दूसरी शर्त यह कि एक बार में maadhaar ऐप पर केवल एक ही आधार प्रोफाइल एक्टिव रहेगी। 


mAadhaar ऐप पर कैसे एड करें प्रोफाइल


ऐप में 12 डिजिट का आधार नंबर डालें या आधार कार्ड स्कैन करें।

सभी जरूरी जानकारी डालकर वेरिफाई पर क्लिक करें। 

उपलब्ध कराई गई डिटेल्स सही हैं, तो मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। ऐप खुद ब खुद OTP रीड कर लेता है।

अब आधार प्रोफाइल एड हो जाएगी।

mAadhaar ऐप पर के होम पेज पर प्रोफाइल पर प्रेस कर प्रोफाइल पासवर्ड डालकर प्रोफाइल देखी जा सकती है। एड्रेस देखने के लिए प्रोफाइल को फ्लिप करना होता है।


कैसे करें डिलीट

— mAadhaar ऐप पर आधार प्रोफाइल डिलीट करने के लिए ऐप ओपन कर टॉप राइट में मेन्यू पर क्लिक करें।

— डिलीट प्रोफाइल विकल्प को सिलेक्ट करें। प्रोफाइल ऐप से डिलीट हो जाएगी।


ध्यान रखें कि ऐप में एक आधार प्रोफाइल एक बार में केवल एक ही डिवाइस पर एक्टिव रहती है। अगर सिम कार्ड को किसी दूसरे स्मार्टफोन में डाला तो पुरानी प्रोफाइल पुराने स्मार्टफोन से इनएक्टिव होकर डिलीट हो जाती है और नई डिवाइस पर ऐप पर नई प्रोफाइल बनानी पड़ती है। mAadhaar ऐप को ऑफलाइन नहीं चलाया जा सकता।


35 से ज्यादा आधार सर्विसेज मौजूद

mAadhaar ऐप पर आधार कार्ड धारक 35 से ज्यादा आधार सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सर्विसेज में आधार डाउनलोड, ऑर्डर आधार रीप्रिंट, आधार स्टेटस चेक, लोकेट आधार केन्द्र, बायोमेट्रिक्स लॉक/अनलॉक आदि शामिल हैं। ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर और iOS यूजर्स के लिए एप्पल स्टोर पर मौजूद है।

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: