इस तरह दो दिन तक फ्री में लें Netflix का आनंद, देखें पर अपनी पसंदीदा मूवीज

Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2020-11-29 18:13:34


इस तरह दो दिन तक फ्री में लें Netflix का आनंद, देखें पर अपनी पसंदीदा मूवीज

नई दिल्ली. आपके लिए एक फायदे वाली खबर है. अब आप दो दिनों तक बिना पैसे चुकाए  Netflix का दो दिनों तक मुफ़्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. एक मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स 5 से 6 दिसंबर को स्ट्रीमफेस्ट का आयोजन कर रहा है. फ्री एक्सेस का समय 5 दिसंबर को 12.01am पर आधी रात में शुरू होगा और 6 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक चलेगा. इस दौरान भारत में कोई भी व्यक्ति नेटफ्लिक्स को फ्री में एक्सेस कर सकता है. इसके लिए किसी को भी अपने पेमेंट की जानकारी भी साझा करने की ज़रूरत नहीं होगी. इस प्लान को वही लोग रिडीम कर सकते हैं जिन्होंने अब तक Netflix की सदस्यता नहीं ली है. 




आपको बता दें कि  नेटफ्लिक्स के प्लान 199 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है, वहीं अधिकतम 799 रुपये प्रति महीने में प्रीमियम प्लान लिया जा सकता है. यह अधिकतम प्लान है. नेटफ्लिक्स का कहना है कि इन दो दिनों के दौरान भारत में कोई भी व्यक्ति सर्विस को एक्सेस कर पाएगा और मुफ्त में सभी केंटेंट लाइब्रेरी को देख सकेगा. इसमें कोई पाबंदी नहीं है.


नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट के लिए कैसे साइन अप करें ?

1- अपने नाम, ईमेल या फोन नंबर और पासवर्ड के साथ साइन अप करें. आप बिना किसी भुगतान किए स्ट्रीमिंग को शुरू कर पाएंगे.


फ्री एक्सेस का दूसरा तरीका भी है

वोडाफोन के पोस्टपेड यूजर्स एक साल के लिए मुफ्त नेटफ्लिक्स ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए, आपको 1099 रुपये प्रति महीने का प्लान लेना होगा, जिसका छह महीने का लॉक-इन पीरियड होता है. प्लान में एक साल का नेटफ्लिक्स मुफ्त मिलता है और कुल बेनेफिट 5,988 रुपये प्रति साल का है. इसमें वोडाफोन पोस्टपेड के साथ 499 रुपये वाले प्लान का फ्री एक्सेस मिलेगा.

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: