भारत ने किया कुछ ऐसा, ड्रैगन की उड़ जाएगी रातों की नींद

Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2020-06-23 12:59:48


भारत ने किया कुछ ऐसा, ड्रैगन की उड़ जाएगी रातों की नींद


नई दिल्ली. एक होश उड़ाने वाले फैसले के तहत भारतीय वेटलिफ्टिंग संघ (आईडब्लएलएफ) ने टोक्यो ओलंपिक में प्रयोग होने वाले चीनी कंपनी जेडकेसी के वेटलिफ्टिंग सेटों की आगे से खरीद नहीं करने का फैसला लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो ओलंपिक में पदक की दावेदार मीराबाई चानू समेत यूथ ओलंपिक चैंपियन जेरमी लालरिनुनगा और कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन सतीश शिवालिंगम इसी कंपनी के वेटलिफ्टिंग सेट से एनआईएस पटियाला में तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन अब फेडरेशन इन्हें स्वीडन की कंपनी के सेट उपलब्ध कराएगी।


बता दें कि बीसीसीआई और आईओए में चीनी कंपनियों की स्पांसरशिप के बहिष्कार का मुद्दा पहले ही उठा चुकी हैं. ऐसे में दूसरे फेडरेशन का भी इसमें शामिल होना निश्चित तौर पर चीन के लिए होड़ उड़ाने वाला फैसला हो सकता है.


यही नहीं फेडरेशन ने साई को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (एनसीईओ) के लिए चीनी कंपनी के वेटलिफ्टिंग सेट नहीं खरीदने को कहा है। दूसरी विदेशी कंपनियों के मुकाबले ये सेट बेहद सस्ते हैं। फिर भी फेडरेशन चाहती है कि देश के लिए और चीन के प्रति विरोध जताने के लिए इस कंपनी के सेट नहीं खरीद कर दूसरे देश की कंपनी को वरीयता दी जाए।  

जेडकेसी के वेटलिफंर्टग सेटों के बायकाट का फैसला छोटा नहीं है। इसका कारण इन सेटों का टोक्यो ओलंपिक में इस्तेमाल किया जाना है। मीराबाई चानू की ओलंपिक की तैयारियों के लिए ही फेडरेशन ने इन सेटों को एनआईएस पटियाला में मंगवाया था।


फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल सहदेव यादव चीनी कंपनी के खेल उपकरणों के प्रयोग पर बेहद सख्त हैं। वह यहां तक कहते हैं कि अगर कोई खिलाड़ी चीनी कंपनी के खेल उपकरणों का प्रयोग नहीं छोड़ सकता है तो उसे खेल छोड़ देने चाहिए। सहदेव का कहना है कि जिस चीनी कंपनी के सेट ओलंपिक में प्रयोग होने जा रहे हैं। वे सस्ते जरूर हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी उतनी बढिय़ा नहीं है। जिन सेटों को मंगवाया गया। उनमें से ज्यादातर टूट भी गए हैं। उन्हें इस बात की हैरानी है कि अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग संघ ने पहली बार चीनी कंपनी के वेटलिफ्टिंग सेटों को ओलंपिक में प्रयोग करने की अनुमति कैसे प्रदान कर दी। फिल्हाल उनकी फेडरेशन इन सेटों का बायकाट कर इन्हें नहीं खरीदेगी।

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: