घर में रखी है बड़ी रकम तो ऐसे करें कमाई, पैसे पर नहीं आएगी कोई भी आंच

Category : मनी टिप्स | Sub Category : सेविंग Posted on 2020-06-10 09:34:13


घर में रखी है बड़ी रकम तो ऐसे करें कमाई, पैसे पर नहीं आएगी कोई भी आंच

नई दिल्ली. अगर आपके पास बड़ी रकम है और इसका इस्तेमाल आपको कुछ दिनों के बाद करना है, तो बैंक मैं शॉर्ट FD करने आप इससे कुछ कमाई भी कर सकते हैं. फाइनेंशियल एडवाइज़र बड़े फंड को इस तरह की  FD में लगाने को कमाई का एक बेहतर जरिया मानते हैं. 


हर बैंक 7 दिन जैसी छोटी अवधि के लिए भी FD करता है. बड़ी रकम का लेनदेन करने वाले ऐसे लोग या कारोबारी, जिन्हें कुछ दिनों के लिए ही पैसा बैंक में रखना होता है उनके लिए एक सप्ताह की FD मददगार है. इस FD पर भी ब्याज दर सालाना आधार पर ही रहती है. देश के 5 बड़े बैंकों SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक और ICICI बैंक में इस वक्त 7 दिन की FD पर ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना तक है. 


SBI

SBI (State Bank of India) में 7 दिन की FD पर ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 3.40 फीसदी है.

PNB


पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 2 करोड़ रुपये से कम की 7 दिन की FD पर ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 4 फीसदी है. 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है.


बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में 2 करोड़ रुपये से कम की 7 दिन की FD पर ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 3.40 फीसदी है. 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की 7 दिन की FD के लिए ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है.


ICICI बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की 7 दिन की प्रीमैच्योर विदड्रॉल फैसिलिटी वाली FD पर ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 3.75 फीसदी है. 2 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है. 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की FD पर ब्याज दर 2.50 फीसदी सालाना है.


बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉल फैसिलिटी वाली FD के मामले में 2 से 5 करोड़ रुपये तक की 7 दिन की FD के लिए ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है. 5 करोड़ से ज्यादा की FD के लिए ब्याज दर 2.50 फीसदी सालाना है.


HDFC बैंक

प्रीमैच्योर विदड्रॉल फैसिलिटी वाली 5 करोड़ रुपये तक की 7 दिन की FD पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 3.50 फीसदी सालाना है. वहीं 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की FD के लिए ब्याज दर 2.50 फीसदी सालाना है.

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: