सिर्फ 35 हजार रु में शुरू हो जाएगी राइस मिल, 90% लोन दे रही है सरकार

Category : मौके | Sub Category : बिजनेस आइ़डिया Posted on 2019-03-26 05:30:24


सिर्फ 35 हजार रु में शुरू हो जाएगी राइस मिल, 90% लोन दे रही है सरकार

 

नई दिल्ली. How to start business: राइस मिल (Rice Mill) को मोटे इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस माना जाता है। हालांकि अगर आप छोटे साइज में राइस मिल (Rice Mill) शुरुआत करना चाहते हैं तो इसे मात्र 3.50 लाख रुपए में लगा सकते हैं। अगर आपके पास इतना पैसा भी नहीं है तो इसके लिए सरकार 90 फीसदी तक लोन दे रही है। यानी आपके पास 35 हजार रुपए हैं तो आप राइस मिल लगाने की योजना पर काम कर सकते हैं। दरअसल, खादी विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन (KVIC) ऐसे बिजनेस के लिए 90 फीसदी तक फाइनेंशियली सपोर्ट करता है और ऐसे कारोबारियों को बैंकों के माध्‍यम से लोन दिया जाता है। हालांकि बड़े शहरों में छोटी राइस मिल की डिमांड कम हो गई हैं और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स यानी चावल की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन मध्‍यम और छोटे दर्जे के शहरों में मिनी राइस मिल शुरू कर सकते हैं। या कुछ समय बाद आप ब्रांडेड बिजनेस से शुरुआत कर सकते हैं।  आइए, जानते हैं कि एक राइस मिल पर होने वाले इन्‍वेस्‍टमेंट और इसे शुरू करने के प्रोसेस को समझते हैं...

 

राइस मिल के लिए कितना करना होगा निवेश

Small Business: खादी एवं विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन (KVIC) की ओर से कई प्रोजेक्‍ट्स का प्रोफाइल तैयार किया है। इन प्रोफाइल के आधार पर आप अपने प्रोजेक्‍ट की रिपोर्ट तैयार कर लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप राइस मिल जिसे पैडी प्रोसेसिंग यूनिट भी कहा जाता है, शुरू करना चाहते हैं तो आपको लगभग 1000 वर्ग फुट के शेड किराया पर लेना होगा। इसके बाद आपको पैडी क्‍लीनर विद डस्‍ट बाउलर, पैडा सेपरेटर, पैडी दियूस्‍कर, राइस पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्‍टम, एसप्रिरटर खरीदना होगा। अनुमान है कि इन सब पर लगभग 3 लाख रुपए खर्च होगा। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर लगभग 50 हजार रुपए खर्च होंगे। इस तरह आप 3 लाख 50 हजार रुपए में राइस मिल शुरू कर सकते हैं। 

 

कैसे मिलेगा 90 फीसदी लोन

Low cost  Business:  अगर आप सरकार से फाइनेंशियल सपोर्ट लेना चाहते हैं तो आप प्रधानमंत्री इम्‍पलॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इस स्‍कीम के तहत द्वारा 90 फीसदी तक लोन दिया जाता है। लोन के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई किया जा सकता है। इस लिंक पर क्लिक करें - https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp

 

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: