शुरू हो जाएगी 35 हजार रु महीने की इनकम, इस बिजनेस में एक बार लगाने होंगे 1 लाख रु

Category : मौके | Sub Category : बिजनेस आइ़डिया Posted on 2019-03-22 16:50:44


शुरू हो जाएगी 35 हजार रु महीने की इनकम, इस बिजनेस में एक बार लगाने होंगे 1 लाख रु


नई दिल्ली। अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा रकम होना ही जरूरी नहीं है। कम निवेश से भी अच्छा बिजनेस जमाया जा सकता है। इसके लिए अच्छा बिजनेस आइडिया होना चाहिए। यहां हम ऐसे ही एक कारोबार के बारे में बता रहे हैं, जिसे शुरू करने में आपको करीब 1 लाख रुपए ही निवेश करना होगा। इसे शुरू करने में सरकारी मदद भी मिलेगी। आप हर महीने टैक्स, लोन और सैलरी पर आने वाले खर्च हटाकर भी 35 हजार रुपए तक कमाई कर सकते हैं।

 

शुरू करें ये बेकरी बिजनेस

bakery business: हम यहां आपको बिस्किट, केक, चिप्स और ब्रेड बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (manufacturing unit) शुरू करने के बारे में बता रहे हैं। यह बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की खास मुद्रा स्कीम के तहत आपको लोन भी आसानी से मिल जाएगा। बेकरी प्रोडक्ट की डिमांड पूरे साल रहती है।

 

जरूरी रॉ मैटेरियल

Business idea: आटा, मैदा, आलू, दूध, घी, शुगर, यीस्ट, नमक, फ्लेवर पाउडर और एडिबल कलर। ये सभी प्रोडक्टे कहीं भी उपलब्ध हो जाएंगे।

 

कितना आएगा खर्च

-वर्किंग कैपिटल: 1.86 लाख रुपए (इसमें रॉ-मैटेरियल, इन्ग्रेडिएंट, काम करने वालों की सैलरी, पैंकिंग, टेलिफोन, रेंट आदि का खर्च शामिल है।)

-फिक्स्ड कैपिटल: 3.5 लाख रुपए (इसमें हर तरह की मशीनरी और इक्यूपमेंट का खर्च शामिल है।)

कुल खर्च: 5.36 लाख रुपए

 

 

सरकार से कैसे मिलेगी मदद

-इसमें आपको 90 हजार रुपए अपने पास से लगाना होगा।

-बैंक से टर्म लोन 2.97 लाख रुपए होगा।

-वर्किंग कैपिटल लोन 1.49  लाख रुपए होगा।

 

कैसे होगा मुनाफा

अगर मंथली 1.86 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल के साथ मैन्युफैक्चरिंग शुरू करें तो साल भर में कुल 20.38 लाख रुपए की सेल होगी। वहीं, इतना प्रोडक्ट तैयार करने में प्रोडक्शन कास्ट 14.26 लाख रुपए सालाना आएगा। 

 

इसे ऐसे समझें....

प्रोडक्शन कास्ट  : 14.26 लाख रुपए सालाना

टर्नओवर :              20.38 लाख रुपए सालाना

ग्रॉस प्रॉफिट :           6.12 लाख रुपए सालाना

टर्म लोन व वर्किंग कैपिटल लोन का सालाना ब्याज: करीब 50 हजार रुपए

इनकम टैक्स: 13 हजार रुपए

अन्य खर्च: 70 हजार रुपए

नेट प्रॉफिट: 4.6 लाख रुपए सालाना

मंथली: 35 हजार रुपए से ज्यादा

 

कितने साल में मिल जाएगा पूरा इन्वेस्टमेंट

सालाना रिटर्न: 78 फीसदी

4.20 लाख X 100/ 5.36 लाख= 78%

यानी 1.5 साल में पूरा इन्वेस्टमेंट निकल आएगा।

 

 

कैसे करें अप्लाई

इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी...

-नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कि‍तना लोन चाहिए।

-इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती। लोन का अमाउंट 5 साल में लौटा सकते हैं।

 

क्या होना चाहिए जरूरी

-इसके लिए आपके पास एक जगह होनी चाहिए। अगर आपके पास जगह नहीं है तो इसे रेंट पर लिया जा सकता है। यह खर्च वर्किंग कैपिटल में ऐड है।

-इसके लिए मैन पावर में एक मैनेजर, सेल्स मैन, स्किल्ड वर्कर और सेमी स्किल्ड वर्कर होने जरूरी है। इन सबकी सैलरी पर 50 से 60 हजार रुपए खर्च होगा, जो वर्किंग कैपिटल में ऐड किया गया है।

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: