Category : मौके | Sub Category : जॉब्स Posted on 2019-03-19 13:12:19
नई दिल्ली. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक मिनी रत्न कंपनी एडीसीआईएल
(इंडिया) लिमिटेड युवा पेशेवरों के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका लेकर आई है। इसके
तहत युवाओं के लिए 77 जॉब्स की पेशकश की गई है। इसके लिए कंपनी प्रति माह 70 हजार
रुपए सैलरी देगी। हालांकि इसके लिए संविदा आधार पर भर्ती होगी।
एडसिल एक मिनी रत्न
श्रेणी-1 सीपीएसई, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन शिक्षा और परियोजना प्रबंधन
परामर्श के क्षेत्र में कार्यरत है। एडसिल मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विभिन्न
विभागों में सविंदा आधार पर युवा प्रोफेशनल्स के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।
एक साल के लिए होगी नियुक्ति
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये नियुक्तियां 1 साल के लिए होंगी। आगे
प्रदर्शन के आधार पर इसे 2 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
पात्रता
-इसके लिए कम से कम 28 साल की उम्र होनी चाहिए।
- प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान से बीटेक/स्नातकोत्तर/दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।
- 2 साल तक शिक्षा क्षेत्र में अनुभव रखने वाले स्नातक अभ्यर्थी भी इसके लिए
पात्र हैं।
आवेदन कैसे करें
-इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल
वेबसाइट www.edcilindia.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथि
-उम्मीदवार दिनांक 18
मार्च, 2019 से 17 अप्रैल, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।