स्कूल फीस या एडमिशन के लिए चाहिए पैसा, तो यहां मिलेगी 4 लाख तक की मदद

Category : मनी टिप्स | Sub Category : पैसे चाहिए Posted on 2019-03-18 04:25:03


स्कूल फीस या एडमिशन के लिए चाहिए पैसा, तो यहां मिलेगी 4 लाख तक की मदद


नई दिल्‍ली। इन दिनों प्राइवेट स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा हो चुकी है कि मिडिल क्लास के लिए इसे भरने में खासी मुश्किलें आती हैं। कई बार लोगों को स्कूल फीस के लिए भी उधार लेना पड़ जाता है। ऐसे में ऐसे सोर्स की जरूरत महसूस होती है जो बच्‍चे की स्‍कूल फीस में भी लोगों की आर्थिक मदद कर सके। देश में ऐसे कुछ बैंक मौजूद हैं, जो आपको बच्‍चे की स्‍कूली पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही बैंकों के बारे में बता रहे हैं....

 

बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda) से आप बड़ौदा विद्या स्‍कीम (baroda vidya scheme) के तहत नर्सरी से 12वीं क्‍लास तक के बच्‍चे की स्‍कूल एजुकेशन के लिए मदद हासिल कर सकते हैं। यह मदद 4 लाख रुपए सालाना तक की है। बैंक इस लोन को बिना किसी प्रोसेसिंग व डॉक्‍यूमेंटेशन चार्ज, मार्जिन व सिक्‍योरिटी के दे रहा है। इसके अलावा बैंक इस लोन के तहत लड़कियों की एजुकेशन के लिए ब्‍याज में 0.50 फीसदी की छूट दे रहा है। इस लोन के बारे में ज्‍यादा जानकारी आप बैंक की वेबसाइट से प्राप्‍त कर सकते हैं।

 

इलाहाबाद बैंक (allahabad bank)

इलाहाबाद बैंक (allahabad bank) में ज्ञान दीपिका स्‍कीम (gyan deepika scheme) के तहत आपको बच्‍चे की स्‍कूल फीस के लिए आर्थिक मदद की जाती है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम के तहत बैंक नर्सरी से 12वीं क्‍लास तक के बच्‍चे के लिए एडमिशन फीस, एग्‍जामिनेशन फीस, लाइब्रेरी फीस, हॉस्‍टल चार्ज, किताबों-यूनिफॉर्म का खर्च, कंप्‍यूटर का खर्च आदि के लिए सालाना आधार पर मदद देता है। बैंक रिपेमेंट की क्षमता के आधार पर माता-पिता को यह लोन देता है, जिसकी मैक्सिमम लिमिट 1 लाख रुपए तक होती है। इसे चुकाने की अवधि तीन साल होती है। इस पर ब्‍याज एमसीएलआर प्‍लस 4.50 फीसदी है।

 

इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक IB बालविद्या (bal vidya) के नाम से एक स्‍कीम चलाता है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम के तहत बैंक नर्सरी से 12वीं क्‍लास तक के बच्‍चे की स्‍कूल एडमीशन फीस, किताबों व यूनिफॉर्म का खर्च, कंप्‍यूटर फीस, ट्रान्‍सपोर्टेशन फीस आदि को लेकर सालाना आधार पर मदद करता है। यह मदद 30,000 रुपए प्रति परिवार होती है। बैंक सरकारी, प्राइवेट या सेल्‍फ इंप्‍लॉयड लोगों को यह मदद उपलब्‍ध कराती है, हालांकि इसके लिए आपका बैंक में न्‍यूनतम 3 साल से सेविंग्‍स अकाउंट होना जरूरी है। इस लोन के लिए ब्‍याज दर 12.90 फीसदी सालाना है।

 

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (tamilnad mercantile bank)

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (tamilnad mercantile bank) शॉर्ट टर्म स्‍टडी लोन के नाम से बच्‍चों की स्‍कूल एजुकेशन के लिए एक स्‍कीम चलाता है। इसके तहत बैंक आपको सालाना अधिकतम 25,000 रुपए या फिर मां या पिता की 3 माह की ग्रॉस सैलरी, जो भी कम हो, जितनी मदद देता है। इस लोन की ब्‍याज दर 13.50 फीसदी है।


Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: