Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2019-03-15 04:12:40
नई दिल्ली। अगर आप होली पर घर जाने की
प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने होली से
पहले तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुकिंग में बदलाव किया है।
इस बदलाव से अब यात्रियों को टिकट बुक कराना आसान हो जाएगा। IRCTC ने जहां तत्काल टिकट बुकिंग की अवधि कम कर दी है और वहीं इसमें कुछ बदलाव
भी किए है।
घटाया एडवांस रिजर्वेशन पीरियड
IRCTC के मुताबिक, ट्रेन के चलने की जगह से सफर के दिन को छोड़कर तत्काल टिकट बुकिंग की
एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को दो दिनों से घटाकर एक दिन
किया जा रहा है। अब ट्रेन के प्रस्थान करने की तारीख से एक दिन पहले तत्काल ट्रेन
टिकट बुक किया जा सकता है। एसी क्लास (2A, 3A, CC,) के लिए तत्काल टिकट विंडो सुबह 10 बजे खुलती है जबकि स्लीपर क्लास (SL,
FC, 2S) के लिए तत्काल विंडो सुबह 11 बजे
खुलती है।
ये हैं तत्काल टिकट बुकिंग के नियम
IRCTC के तत्काल टिकटों को एक PNR
से अधिकतम चार यात्रियों के लिए बुक किया जा सकता है। भारतीय रेलवे
महिला और सामान्य कोटा के साथ तत्काल कोटा और ट्रेन टिकट की अनुमति नहीं देता है।
साथ ही फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए ये टिकट बुक नहीं किए जा सकते हैं।
तत्काल टिकट के लिए देना होगा एक्स्ट्रा
चार्ज
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट के तहत स्लीपर
क्लास के लिए ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कम से कम 100 रुपए और अधिकतम 200 रुपए का
शुल्क तय किया है। एसी चेयर कार टिकट के लिए,
भारतीय रेलवे द्वारा लगाए गए शुल्क 125-225 रुपए हैं। आप तत्काल
टिकट को IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in के अलावा रिजर्वेशन काउंटर से भी बुकिंग कर सकते हैं।