लॉन्च होते ही छा गई मारुति की ये कार, टॉप-10 में मारी बाजी

Category : ऑटो/टेक | Sub Category : Auto Posted on 2019-11-20 14:28:28


लॉन्च होते ही छा गई  मारुति की ये कार, टॉप-10 में मारी बाजी

मारुति सुजुकी की एक और छोटी कार इन दिनों भारतीय मार्केट में लोगों को खूब पसंद आ रही है। सुजुकी की S-presso जिसे मिनी एसयूवी के नाम से जाना जाता है। एस-प्रेसों कुछ समय में ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों में सुमार हो गई है। अक्टूबर के महीने में मारुति ने 10,634 एस-प्रेसो की ब्रिकी की है, जिसके साथ इस  कार ने अक्टूबर में सेलिंग के मामले में अपनी जगह बना ली है। एस-प्रेसों की लॉचिंग भारत में 30 सितंबर को हुई। 

दाम कम पॉवर बेमिसाल
दिल्ली में इस कार को 3.69 लाख रुपए की एक्स-शोरुम कीमत पर लॉन्च किया था, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.91 लाख रुपए हैं। एस-प्रेसो के चार वेरिएंट्स मार्केट में अवलेबल हैं। साथ ही ये कार बीएस-6 कम्पलाइंट के साथ आती है। इसमें Alto k10 वाला 1.0 litre इंजन मिलता है, जो कि 68hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5-मनुअल गियरबॉक्स और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं।


बेहतर माइलेज और कई सेफ्टी फीचर्स
एस-प्रेसो माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है। ये एक लीटर पेट्रोल में करीब 21.7 किलोमीटर चलती है। ये कार सुजुकी के 5th-Generation Heaartect platform पर बनी है और इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद, प्रि-टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट्स, ड्राइवर/ को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग  असिस्ट सिस्टम, हाई स्पीड वर्निंग अलर्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सेंसर्स कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 


Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: