Category : ऑटो/टेक | Sub Category : Auto Posted on 2019-11-20 14:28:28
मारुति सुजुकी की एक और छोटी कार इन दिनों भारतीय मार्केट में लोगों को खूब पसंद आ रही है। सुजुकी की S-presso जिसे मिनी एसयूवी के नाम से जाना जाता है। एस-प्रेसों कुछ समय में ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों में सुमार हो गई है। अक्टूबर के महीने में मारुति ने 10,634 एस-प्रेसो की ब्रिकी की है, जिसके साथ इस कार ने अक्टूबर में सेलिंग के मामले में अपनी जगह बना ली है। एस-प्रेसों की लॉचिंग भारत में 30 सितंबर को हुई।
दाम कम पॉवर बेमिसाल
दिल्ली में इस कार को 3.69 लाख रुपए की एक्स-शोरुम कीमत पर लॉन्च किया था, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.91 लाख रुपए हैं। एस-प्रेसो के चार वेरिएंट्स मार्केट में अवलेबल हैं। साथ ही ये कार बीएस-6 कम्पलाइंट के साथ आती है। इसमें Alto k10 वाला 1.0 litre इंजन मिलता है, जो कि 68hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5-मनुअल गियरबॉक्स और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं।
बेहतर माइलेज और कई सेफ्टी फीचर्स
एस-प्रेसो माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है। ये एक लीटर पेट्रोल में करीब 21.7 किलोमीटर चलती है। ये कार सुजुकी के 5th-Generation Heaartect platform पर बनी है और इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद, प्रि-टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट्स, ड्राइवर/ को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम, हाई स्पीड वर्निंग अलर्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सेंसर्स कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।