बिजनेस से बढ़ाना चाहते हैं इनकम, तो Facebook करेगा सपोर्ट, उठाएं फायदा

Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2019-03-13 03:44:23


बिजनेस से बढ़ाना चाहते हैं इनकम, तो Facebook करेगा सपोर्ट, उठाएं फायदा

 

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने नवाचार (innovation) को बढ़ावा देने और नए कारोबारियों (entrepreneurs) को सपोर्ट देने के लिए फेसबुक हब्स (Facebook Hubs) इनीशिएटिव की शुरुआत की है। फेसबुक (Facebook) इसके माद्यम से स्टार्टअप्स (startups) को परामर्श देगी और देश के 20 शहरों में ट्रेनिंग, वर्कशॉप्स, चर्चाओं के माध्यम से सपोर्ट करेगी।

 

कहां पर खुलेंगे Facebook Hubs

फेसबुक (Facebook) ने एक बयान के माध्यम से कहा कि Facebook Hubs की शुरुआत के लिए दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नवी मुंबई और गोवा को चुना गया है।

 

91springboard के साथ किया करार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि उसने स्टार्टअप्स और कारोबारियों (entrepreneurs) को बिजनेस बढ़ाने में मदद के लिए एक साल तक चलने वाले प्रोग्राम के लिए 91स्प्रिंगबोर्ड (91springboard) के साथ साझेदारी की है।

 

नए कारोबारियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

इस पहल में नए कारोबारियों (entrepreneurs) के लिए को-वर्किंग (co-working) कम्युनिटी होस्टिंग, प्लानिंग और लर्निंग व स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स जैसी एक्टिविटीज भी शामिल हैं।

 

भविष्य के बिजनेस तैयार कर रही फेसबुक

फेसबुक के प्रोडक्ट पार्टनरशिप हेड (भारत और दक्षिण एशिया) सत्यजीत सिंह ने कहा, हम अपने कई कार्यक्रमों के माध्यम से देश के सैकड़ों स्टार्टअप्स के साथ पहले भी काम कर चुके हैं और भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप्स तक पहुंच बनाने के लए 91स्प्रिंगबोर्ड (91springboard) के साथ समझौता भी किया है। हम भविष्य के बिजनेस तैयार करने के विजन के साथ काम कर रहे हैं।

 

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: