Kamlesh Tiwari murder case: गुजरात एटीएस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार

Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2019-10-22 17:13:32


Kamlesh Tiwari murder case: गुजरात एटीएस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार

कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड में दोनों मुख्य आरोपियों मोइनुद्दीन और अशफाक को एटीएस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है।

गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक बीपी रोजिया, एसीपी बीएस चावड़ा और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पैसे खत्म होने के बाद परिवार वालों से संपर्क किया था। संपर्क सूत्र मिलते ही पुलिस ने अभियान तेज किया और गुजरात-राजस्थान के बॉर्डर से दोनों आरोपियों को धर लिया।

अशफाक मेडिकल प्रतिनिधि और मोइनुद्दीन करता फूड डिलीवरी ब्वाय का काम करता था 34 वर्षीय अशफाक का पूरा नाम अशफाक हुसैन जाकिर हुसैन शेख है और वह सूरत के लिंबायत स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट का रहने वाला है। वहीं, दूसरा आरोपी 27 वर्षीय मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान उमारवाड़ा स्थित लो कास्ट कॉलोनी, सूरत का रहने वाला है। 

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: