सिर्फ 1 रुपये रोजाना के खर्च पर मोदी सरकार दे रही है 2 लाख रुपये, जानें क्या है स्कीम

Category : मनी टिप्स | Sub Category : सेविंग Posted on 2019-10-20 12:50:52


सिर्फ 1 रुपये रोजाना के खर्च पर मोदी सरकार दे रही है 2 लाख रुपये, जानें क्या है स्कीम

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक टर्म इंश्योरेंस प्लान हर व्यक्ति के पास होना जरूरी है। प्लान के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अच्छा विकल्प हो सकता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक टर्म प्लान है, जिसमें निवेश के बाद यदि व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को दो लाख रुपये की राशि मिलती है। कोई भी भारतीय इस योजना का फायदा उठा सकता है।


ये है टर्म प्लान

टर्म प्लान के मुताबिक जब पॉलिसीधारक (Policyholder) की मृत्यू हो जाती है तब बीमा कंपनी इंश्योरेंस (Insured Amount) की रकम अदा करती है। ध्यान देने वाली बात है कि यदि पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद भी ठीक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है।


 प्रधानमंत्री जीवन ज्यो​ति बीमा योजना एक बेहतर विकल्प है

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल रखी गई है।


  • इस पॉलिसी की मैच्योरिटी उम्र 55 साल है। इस टर्म को हर साल अश्योर्ड कराना होता है। इसके तहत कुल बीमा की रकम 2 लाख रुपये है।


  • इस टर्म प्लान का सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। यह रकम बैंक अकाउंट से ECS के जरिए ली जाती है।


  • ये भी ध्यान देने योग्य है कि योजना की रकम में बैंक प्रशासनिक शुल्क लगाते है। वहीं, इसके अतिरिक्त GST भी देय होता है।


  • इस योजना का लाभ लेने वाले शख्स की यदि मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलता है।


  • इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति ने अगर कई बैंकों को भी प्रीमियम चुकाया है, तब भी कुल मृत्यु लाभ 2 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकता है। इस योजना के तहत टर्म प्लान की रकम एक साल से अधिक समय के लिए भी चुना जा सकता है।


  • लंबी अवधि की बीमा का विकल्प चुनने पर बैंक हर साल प्रीमियम की रकम बैंक के बचत खाते से खुद काट लेगा।


  • ध्यान देने योग्य है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को किसी भी दिन खरीदा गया हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल के 31 मई तक ही होगा।


  • इसके बाद हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है।

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: