Category : मनी टिप्स | Sub Category : सेविंग Posted on 2019-10-20 12:26:46
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए फरवरी 2019 के अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के अनुसार मात्र 55 रुपए देकर आप 3,000 रुपए मंथली पेंशऩ पा सकते हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में अभी तक 32 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस तरह ले सकते हैं योजना का लाभ
यह स्कीम असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों पर ही लागू होगी। इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कुडा बीनने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, धोबी, चमड़ा कामगार इत्यादि शामिल हैं। इस स्कीम में 17 अक्टूबर 2019 तक 32,72,174 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया
55 से 200 रुपये तक होगी किस्त
आपको बता दें कि यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को लेता है तो उसे हर महीने 55 रुपये जमा करना होंगे। 29 साल की उम्र वाले कामगारों को हर महीने 100 रुपये और 40 साल की उम्र वालों को 200 रुपये का योगदान देना होगा। 18 साल से 40 साल तक की उम्र वाले भी मानधन योजना में शामिल हो सकते हैं।
ये हैं योगदान राशि
आप 18 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3,000 रुपये पेंशन के लिए हर महीने 55 रुपये निवेश जरूरी।
आप 29 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3,000 रुपये पेंशन के लिए हर माह 100 रुपये का निवेश।
आप 40 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3,000 रुपये पेंशन के लिए हर महीने 200 रुपये का निवेश करना होगा।
ऐसे कराएं पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन जीवन बीमा निगम (LIC) के सभी कार्यालयों, बीमा एजेंटों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के ऑफिस और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कार्यालयों में कराया जा सकेगा। अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो यही आपका आवेदन होगा। आप इस योजना की जानकारी 1800 2676 888 टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं।