Category : मौके | Sub Category : बिजनेस Posted on 2019-10-18 09:08:23
गोवा, मनाली, शिमला, कूर्ग जैसे शहरों में जब घूमने जाएं, तो आपके ठहरने का उत्तम प्रबंध करता है यात्रा.
वैसे तो लोग घर फैमिली के लिए बनवाते हैं। लेकिन, जब फैमिली में लोग कम और कमरे ज्यादा होते हैं तो कहीं न कहीं दिमाग में उसे किराए पर देने की इच्छा होने लगती है। वो अलग बात है कि अच्छे किरायेदार नहीं मिलते हैं। अगर अच्छे किरायेदार मिलते भी हैं तो वो मनमुताबिक किराया नहीं दे पाते हैं। सोचिए, अगर आपके घर को देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट रेंट पर लेने लगे और उसका किराया भी मनमुताबिक दें तो कैसा रहेगा। अगर आप अपने घर को टूरिस्ट के लिए किराए पर दे सकते हैं। खास बात यह है कि आपको इसका किराया भी मनमुताबिक मिलेगा।
ऐसे तय होगा किराया
इसके जरिए आप अपने घर को किराए पर देकर अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे। दिलचस्प बात यह है कि घर का किराया डेकोरेशन, लोकेशन और साफ-सफाई को ध्यान में रखकर तय होगा। यानी अगर आपका घर प्राइम लोकेशन में है तो उसका किराया ज्यादा ले सकते हैं। वहीं सेकेंडरी लोकेशन में घर होने पर किराया कम होगा।
जानिए कौन सी कंपनी दे रही है मौका
ये कंपनी दे रही है मौका ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी यात्राडॉटकॉम यह मौका दे रही है। यात्रा डॉट कॉम के सीओओ शरत ढल ने कहा, हमें विश्वास है कि इस समझौते के तहत हम पर्यटकों को शानदार स्टे एक्सपीरियंस देने का काम करेंगे। होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए हम इको सिस्टम मजबूत करेंगे। होम स्टे सर्विस को देशभर में जोरदार तरीके से बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम लोकल लोगों के लिए रोजगार देने की कोशिश कर रहे हैं और देश की इकॉनोमी में मदद करने का काम कर रहे हैं। अगली स्लाइड में जानिए कंपनी कैसे करेगी शुरुआत130 शहरों में लक्ष्य इसके तहत एजेंसी टूरिस्ट के लिए राज्य की 90 से अधिक प्रॉपर्टी को अपनी वेबसाइट पर जारी करेगी। एजेंसी को देश भर के 130 शहरों में 3500 से ज्यादा होम स्टे उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
जानिए कैसे कर सकेंगे बुकिंग
यहां मिलेगी जानकारी यात्रा डॉट कॉम अपनी ऑफिशियल साइट पर इससे जुड़ी जानकारी देगी। टूरिस्ट अगर बुकिंग करना चाहें तो साइट पर इसका किराया, पता और उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
जानिए किन राज्यों में मिल सकता है मौका
यहां मिलेगा मौका एजेंसी ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस एमओयू के तहतकंपनी की ओर से होम स्टे को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। एजेंसी ने हाल ही में उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और गुजरात सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस महीने एजेंसी ओडि़शा और छत्तीसगढ़ सरकारों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में है।