Category : ऑटो/टेक | Sub Category : Auto Posted on 2019-02-28 05:10:20
नई दिल्ली. दक्षिण
कोरिया की कार कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motors) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की मेक इन इंडिया मुहिम बढ़कर हिस्सा लिया। इसका कंपनी को अब फायदा मिला है।
भारत में बनीं Hyundai क्रेटा को भारत में
ही नहीं दुनिया भर में ने खूब पसंद किया। इसका अंदाजा कार की बिक्री से लगाया जा
सकता है।
भारत में 3.7 लाख
बिकीं क्रेटा
भारत में Hyundai क्रेटा की 3.7 लाख कार की बिक्री हुई, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में 1.4 लाख कार बिकी।
कंपनी ने कार बिक्री का यह आंकड़ा महज चार साल में हासिल कर लिया, जो अपने आप में रिकार्ड है। मेक इन इंडिया
मुहित के तहत बनी यह पहली कार है, जिसने इतने कम
समय में 5 लाख कार कि बिक्री का रिकार्ड बनाया है।
कार ने सेट किया नया बेंचमार्क
Hyundai Motors India के सेल्स हेड
विकास जैन ने अपने बयान में कहा कि Hyundai क्रेटा ने कार इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्च सेट कर दिया है। Hyundai Motor India ने बुधवार को कहा कि एसयूवी Creta कार की बिक्री का आंकड़ा जुलाई 2015 से लेकर अब
तक का है। क्रेटा कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरुफ, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट
रो सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं।