भारत का POK में आतंकी ठिकानों पर हमला, मिराज प्लेन्स से बरसाए बम, 200 आतंकियों के मरने की खबर

Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2019-02-26 03:56:23


भारत का POK में आतंकी ठिकानों पर हमला, मिराज प्लेन्स से बरसाए बम, 200 आतंकियों के मरने की खबर


नई दिल्ली. जैसा कि कई दिनों से पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है, वैसा मंगलवार की सुबह भारतीय सेना ने करके भी दिखा दिया। इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज 2000 विमान (mirage fighter plane) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में कई आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा बम बरसाए। बताया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (jaish e mohammad) के ठिकाने है, जिसे वह आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने के लिए लॉन्चिंग पैड के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इंडियन एयरफोर्स के इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

 

पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स पर लगाया घुसपैठ का आरोप

उधर, पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स पर उसकी सीमा में घुसपैठ का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर भारत पर यह आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से बताया कि है कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।

 

पुलवामा आतंकी अटैक के बाद भारत की बड़ी कार्रवाई

भारत पर सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले ट्वीट के बाद गफूर ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा ठीक समय पर जवाब दिया गया। उन्होंने जानकारी दी है कि घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, भारतीय वायुसेना की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी है। 


Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: