Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2019-02-22 05:19:44
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने देश के लगभग 6 करोड़ पीएफ (provident fund) सब्सक्राइबर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल चालू वित्त वर्ष यानी 2018-19 के
लिए पीएफ (PF) डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दी गई है। गुरुवार
को कर्मचारी भविष्य निधि
संगठन (EPFO) के ट्रस्टीज की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। EPFO ने 2017-18 में अपने
अंशधारकों को 8.55 फीसदी ब्याज दिया था।
अब वित्त मंत्रालय से लेनी
होगी मंजूरी
श्रम मंत्री की
अध्यक्षता वाले EPFO ट्रस्टी बोर्ड की मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव पर
वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होगी। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ब्याज दर
को अंशधारक के खाते में डाला जाएगा।
बीते 5 वित्त
वर्षों में क्या रही ब्याज दर
2017-18 में पीएफ
पर ब्याज दर 8.55 फीसदी रही थी। वहीं 2016-17 में 8.65 फीसदी और 2015-16 में 8.8
फीसदी ब्याज दिया गया था। 2013-14 और 2014-15 में ब्याज दर 8.75 फीसदी थी।
सर्वसम्मति से
हुआ फैसला
मीटिंग के बाद लेबर मिनिस्टर संतोष गंगवार ने
बताया कि सभी सदस्य इस बात पर एकमत थे कि चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ ब्याज दर
में सबसे अधिक वृदि्ध की जाए।