EPFO: निकालना चाहते हैं PF का पैसा तो जान लें यह नया नियम

Category : मनी टिप्स | Sub Category : पीएफ Posted on 2019-02-22 04:51:50


EPFO: निकालना चाहते हैं PF का पैसा तो जान लें यह नया नियम


नई दिल्ली। अगर आप अपना प्रॉविडेंट फंड यानी PF (Provident Fund) का पैसा निकालने की तैयारी कर रहे हैं तो सरकार का नया नियम आपकी प्लानिंग को गड़बड़ा सकता है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऐसे सब्सक्राइबर्स का ऑफलाइन क्लेम स्वीकार करना बंद कर दिया है, जिनका आधार (Aadhar) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN से लिंक है। साफ है कि यदि अगर आपका आधार यूएएन (UAN) से लिंक है तो आपको पीएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ईपीएफओ ने कार्यालयों में ऑफलाइन क्लेम के बढ़ते मामलों की वजह से यह फैसला किया है, जिससे काम के बोझ को कम किया जा सके।

 

इस फैसले की यह है वजह

कुछ दन पहले EPFO की ओर से जारी सर्कुलर में कहा था कि कंपनियां बल्क में ऐसे मेंबर्स का क्लेम भी फिजिकल फॉर्म में जमा करा रही हैं जिनका आधार (Aadhaar) यूएएन से लिंक है। इससे फील्ड ऑफिस में काम का बोझ बढ़ता है और क्लेम सेटेलमेंट में देरी होती है। ऐसे मामलों में कंपनियों का ऑफलाइन क्लेम स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए और कंपनियों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे ऑनलाइन क्लेम सर्विस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें।

 

केवल ऑनलाइन सेटल होगा क्लेम

सर्कुलर में कहा गया है कि कोई मेंबर अगर ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लेम फाइल करता है तो ऐसे मामले में उसका सिर्फ ऑनलाइन क्लेम सेटल होगा।

 

 ऐसे करें ऑनलाइन क्लेम

 स्‍टेप- 1

- ऑनलाइन क्‍लेम सबमिट करने के लिए आपको ईपीएफओ की वेबसाइट http://www.epfindia.com/site_en/ पर जाना होगा। यहां आपको ऑनलाइन क्‍लेम का ऑप्‍शन दिखेगा।

 

स्‍टेप- 2

- ऑनलाइन क्‍लेम ऑप्‍शन क्लिक करने पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक खुलेगा। यहां पर मेंबर को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन और पासवर्ड फीड करना होगा। इसके बाद क्‍लेम सबमिट करने का ऑप्शन मिलेगा।

 

कंपनी में नहीं जमा करना होगा विद्ड्रॉअल फॉर्म

अब आपको पीएफ का पैसा निकालने के लिए कंपनी में जाकर पीएफ विद्ड्रॉल फॉर्म भर कर जमा करने की जरूरत नहीं है। अब आप ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूनिफाइड पोर्टल पर केवाईसी पूरी करनी होगी।

 

 

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: