Meta ने लॉन्च किया आयरन मैन चश्मा

Category : ऑटो/टेक | Sub Category : Mobile Posted on 2024-10-01 12:36:23


Meta ने लॉन्च किया आयरन मैन चश्मा

Technology के इस युग में हर चीज एडवांस होती जा रही है. चाहे वो टेलीविजन हो या फिर घड़ी. घर में बल्ब,स्मार्टफोन से लेकर पहनने वाले चश्मे हर चीज़ एडवांस्ड और स्मार्ट होते जा रहे हैं.



  • मेटा ने ओरियन (Orion) नाम का ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) स्मार्टग्लास लॉन्च किया है. यह चश्मा, मार्वल के आयरन मैन के स्मार्ट ग्लास जैसा है. इस चश्मे में AI वॉइस असिस्टेंट, हैंड ट्रैकिंग, आई ट्रैकिंग, और रिस्ट बेस्ड न्यूरल इंटरफ़ेस जैसे फ़ीचर हैं. यह चश्मा, सिलिकॉन-कार्बाइड आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इस चश्मे में होलोग्राफ़िक डिस्प्ले है.इस चश्मे में कई छोटे प्रोजेक्टर्स हैं. इस चश्मे में, यूज़र ऐप्स, गेम, और दूसरे कंटेंट को देख सकते हैं.इस चश्मे को आवाज़ से कंट्रोल किया जा सकता है. इस चश्मे की मदद से, यूज़र वॉयस कमांड से टास्क पूरा कर सकते हैं और स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. इस चश्मे का वज़न 100 ग्राम से भी कम है

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: