अब 3rd नंबर पर पंहुचा भारत का NBFC सेक्टर, इकोनॉमी में दिखी तेजी

Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2024-06-22 13:37:24


अब 3rd नंबर पर पंहुचा भारत का NBFC सेक्टर, इकोनॉमी में दिखी तेजी


भारत का NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल) सेक्टर अब दुनिया के तीसरे पायदान पर पहुँच गया है 

इसकी जानकारी SBI की एक रिपोर्ट में दी गई है. 


NBFC: जैसा की हम बोल सकते है की इंडियन इकॉनमी अभी तेजी से रफ्तार भर रही है. वित्त वर्ष 2023-2024  भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.2 प्रतिशत रही है, जो कि दुनिया में सबसे तेज है. भारत का नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल (एनबीएफसी) सेक्टर अब दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. फिलहाल US और UK का NBFC क्षेत्र क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है. SBI की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. 


आर्थिक विकास में NBFC की भूमिका

NBFC केवल लोगों को लोन देने का कार्य करती है. इनके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं होता है. इस कारण ये जनता से जमा स्वीकार नहीं कर सकते. किसी भी देश के आर्थिक विकास में इनकी अहम भूमिका होती है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.2 प्रतिशत रही है, जो कि दुनिया में सबसे तेज है.


Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: