SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! Loan की दरों में इजाफा

Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2021-04-05 19:04:59


SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! Loan की दरों में इजाफा

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.

  • पहले नहीं लगता था प्रोसेंसिंग फीस, अब लगेगा.

  • दूसरे बैंक भी आवास ऋण पर ब्याज दर बढ़ाने की मूड में.

SBI Home Loan interest rate नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई ने होम लोन (SBI Home Loan) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बढ़े हुए ब्याज दर 6.95 फीसदी हैं और एक अप्रैल 2021 से लागू हैं. 31 मार्च 2021 तक एसबीआई अपने ग्राहकों को 6.70 फीसदी पर होम लोन ऑफर कर रहा था. एसबीआई ने सीमीत अवधि के लिए अपने ग्राहकों को 75 लाख रुपये तक के होम लोग, 6.70 फीसदी के ब्याज दर पर देने का ऐलान किया था.


देश के सबसे बड़े बैंक ने अब अपना ऑफर वापस ले लिया है. इस वजह से अब जो भी होम लोन लेंगे, उन्हें 6.95 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि 75 लाख रुपये से ऊपर और पांच करोड़ तक के होम लोन पर ब्याज दर पहले 6.75 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 6.95 फीसदी हो गयी है. एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गयी है.

प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो एसबीआई अपने ग्राहकों से होम लोन पर इंटीग्रेटेड प्रोसेंसिंग फीस वसूल रहा है. इससे पहले बैंक ने ऑफर के तहत ग्राहकों को योनो ऐप्प के माध्यम से आवेदन करने पर प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट दे रहा था. अब 0.40 फीसदी और ऊपर से जीएसटी के साथ प्रोसेसिंग फीस लगेगी. प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 10000 रुपये और अधिकतम 30000 रुपये होगा. साथ में जीएसटी अलग से देना होगा.एसबीआई के बाद अब दूसरे बैंक भी होम लोन की ब्याज दरों को बढ़ाने का विचार कर रहे हैं. इससे पहले खबर आई थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मौद्रिक समीक्षा में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ब्याज दरों को यथावत रखने की उम्मीद की जा रही है. अगर आरबीआई रेपो रेट में कटौती करता है तो होम लोन की ईएमआई पर इसका असर होता है.

रेपो रेट को यथावत रखे जाने की उम्मीद के बीच ही बैंक होम लोन की ब्याज दरों को बढ़ाना चाहते हैं. ऐसा विशेषज्ञों का मानना है. एसबीआई की नयी दरें पहले की तुलना में 0.25 फीसदी अधिक हैं. मौजूदा समय में रिजर्व बैंक का रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है. रेपो रेट वह ब्याज दर होता है, जिस दर पर रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को लोन मुहैया कराता है.

दूसरे बैंक भी बढ़ा सकते हैं ब्याज दरें
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 6.95 फीसदी की ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है. नईं दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा हैं. एसबीआई की ओर से होम लोन की न्यूनतम दरों को बढ़ाए जाने के बाद अन्य बैंक भी इसी तरह कदम उठा सकते हैं.

प्रोसेसिंग फीस कितनी होगी
बैंक ने होम लोन पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया है. यह लोन की राशि का 0.40 फीसदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में होगा. इसके अलावा प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये (प्लस जीएसटी) होगा. पिछले महीने एसबीआई ने होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी.

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: