Category : बोलते तारे | Sub Category : ग्रहों की चाल Posted on 2021-02-11 13:16:44
#Shatruhantayog #NarendraModi #vedicjyotish, #Rajyog दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके शत्रुओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनमें से ऐसे लोग कम ही हैं जिनके नाम से शत्रु खौफ खाते हैं। इसकी प्रमुख वजह कुंडली में बनने वाला एक खास योग माना जाता है, जिसे ‘शत्रुहंता योग’ कहा जाता है।
दिलचस्प बात यह है कि देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में भी यही योग है। हम यहां इसी योग के बारे में बता रहे हैं...
कैसे बनता है यह योग किसी कुंडली में अगर छठे भाव का स्वामी किसी भी प्रकार से नवम भाव के स्वामी के साथ संबंध बनाए तो यह योग बनता है।
इसके लिए दोनों ग्रह एक साथ बैठे हों या उनका एक-दूसरे के साथ दृष्टि संबंध बनना चाहिए।
जिनकी कुंडली में यह योग होता है तो दुश्मनों या विरोधियों को उनसे शिकस्त ही खानी पड़ती है। उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाता है।
साथ ही ऐसे लोग अपने कार्यक्षेत्र में इतिहास रचते हैं। इस योग को लग्न कुंडली के साथ-साथ चंद्र कुंडली से भी देखा जाता है।
आधुनिक संदर्भ में ऐसे समझें अगर आधुनिक संदर्भ में इस योग को देखें तो इसका वर्णन दूसरे रूप में भी किया जा सकता है।
दरअसल, जिस दौर में वैदिक ज्योतिष में इन योगों का वर्णन किया गया था, उनकी तुलना में यह युग खासा अलग है।
यह प्रतिस्पर्धा का दौर है, जिसका सामना आज हर क्षेत्र में करना पड़ता है। दूसरे शब्दों में कहें तो आधुनिक दौर में ऐसे व्यक्ति को हर प्रतिस्पर्धा में सफलता हासिल होती है।
प्रतिष्ठित हिंदी वेबसाइट वन इंडिया डॉट कॉम में प्रकाशित मेरे लेख को विस्तार से पढ़ने के लिए कमेंट बॉक्स में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।