क्या राजनीति में उतरेंगे सौरव गांगुली? उनकी कुंडली देती है ये संकेत

Category : बोलते तारे | Sub Category : ग्रहों की चाल Posted on 2021-01-11 18:07:36


क्या राजनीति में उतरेंगे सौरव गांगुली? उनकी कुंडली देती है ये संकेत

? नाम : सौरव गांगुली
? जन्म तारीख : 8 जुलाई 1972
? जन्म समय : प्रातः 8.26 बजे
? जन्म स्थान : कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
? लग्न : सिंह, स्वामी- सूर्य
? राशि : वृष, स्वामी- शुक्र
गांगुली की कुंडली में हैं ये शुभ योग
? सौरव गांगुली की कुंडली सिंह लग्न की है। लग्नेश सूर्य एकादश भाव में मित्र राशि में विराजमान हैं। इसके साथ ही नवांश वर्ग में भी सूर्य एकादश भाव में उच्च के होकर बैठे हैं, जो उनके प्रभावशाली और संपन्न होने की ओर स्पष्ट संकेत करता है।
? एकादश भाव में स्थित सूर्य और पंचम भाव में स्वग्रही बृहस्पति एक दूसरे को पूर्ण दृष्टि दे रहे हैं, जो एक बेहतरीन राजलक्षण योग है। ऐसे जातक का संबंध कुलीन परिवार से होता है।
? दशम भाव में उच्च का चंद्रमा, दशमेश व तृतीयेश शुक्र और षष्ठेश व सप्तमेश शनि बैठे हैं। दशम भाव से तृतीयेश और षष्ठेश के संबंध ने उन्हें जुझारू बनाया, साथ ही खेलों भारी सफलता दिलाई।
? वहीं शनि की दशम भाव में स्थिति ने उन्हें जन-जन का प्रिय भी बना दिया।
क्या राजनीति में होगी एंट्री?
? राजनीति के लिए कुंडली में राहु, शनि, सूर्य और चंद्र की स्थिति अहम मानी जाती है। गांगुली की कुंडली में राहु छठे भाव में है, जो अच्छी स्थिति है। शनि दशम भाव में हैं, सूर्य एकादश भाव में हैं और चंद्रमा उच्च के हैं।
? कुल मिलाकर राजनीति के लिए अच्छी स्थिति है, हालांकि कुंडली के योगकारक ग्रह मंगल नीच के होकर द्वादश भाव में हैं। इसके अलावा सूर्य अच्छी स्थिति में होने के बावजूद पाप ग्रहों के मध्य बैठे हैं।
? वर्तमान में शनि की महादशा में शनि की ही अंतर्दशा चल रही है, जो 27 नवंबर, 2021 तक चलेगी। यह अवधि उनके प्रशासनिक करियर के लिए अच्छी रहेगी। हालांकि, इस अवधि में राजनीति में उतरने का फैसला करना उनके लिए आसान नहीं होगा।
? प्रतिष्ठित हिंदी वेबसाइट वन इंडिया डॉट कॉम में प्रकाशित मेरे लेख को विस्तार से पढ़ने के लिए कमेंट बॉक्स में दिए गए लिंक पर क्लिक करें
? For Appointment Call or Whatsapp-
Mohit Parashar
Mob-7838378478

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: