Category : मनी टिप्स | Sub Category : पीएफ Posted on 2020-09-21 09:02:03
नई दिल्ली. स्मॉल सेविंग के मामले में केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेहद पॉपुलर स्कीम मानी जाती है. ऐसे लोग, जो अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, वे इस स्कीम में निवेश करते हैं. वहीं, दूसरी ओर जो लोग अपने जीवन अपना भविष्य को बेहतर करना चाहते हैं, वो लोग PPF में निवेश करते हैं. कोई भी इनडिविजुअल अपने बच्चे के नाम PPF अकाउंट खोल सकता है. बस बच्चे के 18 साल होने तक अभिभावक को इस खाते की देख रेख करनी पड़ती है. स्मॉल सेविंग के मामले में ये दोनों स्कीम इस समय सबसे ज़्यादा पॉपुलर मानी जाती हैं. दोनों ही योजनाएं डाकघर (Post Office) द्वारा चलाई जा रही है. इसके अलावा, जिन बैंकों में PPF अकाउंट ओपन करने की सुविधा मिलती है, उनमें सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट (SSY) खोलने की सुविधा भी है. इन दोनों योजनाओं में निवेश करने पर, इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत छूट मिलती है.अगर आप इन दोनों योजनाओं में इंट्रस्टेड हैं और इनमें से किसी एक की मदद से अपने या अपनी बच्ची का भविष्य बेहतर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों में से कौनसी स्कीम आपके लिए बेहत है.
PPF
- कोई भी इनडिविजुअल पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है.
-18 की उम्र तक पैरेंट्स इस खाते की देख-रेख करनी होती है.
- इसके बाद बच्चा खुद इस खाते को मैनेज कर सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना
- यह अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल बैंक में खुलवाया जा सकता है.
- आमतौर पर जिन बैंकों में PPFअकाउंट ओपन करने की सुविधा मिलती है, उनमें सुकन्या अकाउंट खोला जा सकता है.
मेच्योरिटी
- PPF अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल की होती है, लेकिन उसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.
- SSY की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है.
ब्याज दर
PPF अकाउंट पर मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग के हिसाब से मिल रहा है.
SSY पर मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग के हिसाब से मिल रहा है.
रिटर्न कैलकुलेटर, PPF के लिए
मान लिया बच्चे के 1 साल होते ही आपने उसके लिए पीपीएफ अकाउंट खोला है. पहले इसकी मेच्योरिटी 15 साल की होगी. तबतक बच्चा 16 साल को हो जाएगा. वहीं इसे 5 साल और बढ़ाने पर बच्चा 21 साल का पूरा जाएगा.
15 साल की मेच्योरिटी के लिए
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये
5 साल और बढ़ाने पर, यानी 20 साल पर
कुल निवेश: 30,00,000 रुपये
20 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 66.58 लाख रुपये
ब्याज का फायदा: 36,58,288 रुपये
रिटर्न कैलकुलेटर, SSY
सालाना जमा: 1.50 लाख रुपये
14 साल में जमा: 21 लाख
ब्याज दर: 7.6 फीसदी
14 साल में 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 37,98,225 रुपये होगी.
फिर 7 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा.
21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम: 63.5 लाख रुपये
ब्याज का फायदा: 42.5 लाख रुपये