इन 5 तरीकों से आप भी बन सकते हैं अमीर, बस लेना होगा ये चैलेंज

Category : रिचेस्ट | Sub Category : टिप्स Posted on 2020-09-12 20:06:30


इन 5 तरीकों से आप भी बन सकते हैं अमीर, बस लेना होगा ये चैलेंज

दुनिया का हर दूसरा आदमी अमीर और सफल बनना चाहता है। हालांकि यह‍ सब कर नहीं पाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है आपके फैसले का पैटर्न सही नहीं हो, आप ने कोई ऐसा फैसला ले लिया हो, जिसके चलते आपके किए कराए पर पानी फिर गया हो।

दुनिया भर में लोगों को सफल बनने के लिए टिप्‍स देने वाले सक्‍सेज गुरू डेनियम एली अमीर बनने के पीछे बहुत से कारणों को नजरअंदाज करते हैं। ऐली महज 25 साल की उम्र में अमीर हो गए थे। उनके मुताबिक, अमीर बनने के सिर्फ 5 तरीके ही हैं। वह इसमें मानव व्‍यवहार को जोड़ते हैं। उनके अनुसार, अमीर और सफल बनने का कोई छठां तरीका नहीं हैं। आइए जानते हैं एली के बताए ऐसे ही 5 तरीकों के बारे में, जिनीक मदद से आप अमीर और बहुत अमीर बन सकते हैं।


आगे पढ़ें- पहले तरीके के बारे में


हमेशा खुद को प्रॉड्यूसर मानें 

ऐली के मुताबिक, दुनिया में सिर्फ 2 तरह के लोग होने हैं। एक कन्ज्यूमर और दूसरे प्रोड्यूसर। प्रोड्यूर का काम रोटी बनाना है और कंज्यूमर का काम रोटी खाना है। बाकी को कोई तीसरा स्कोप नहीं है। अगर आप पैसा कमाने के लिए प्रोड्यूर बने हैं तो आपका अल्टीमेट गोल सिर्फ प्रोड्यूस करना ही होना चाहिए। आप हमेशा इस कोशिश में रहेंगे कि कैसे अपने प्रोडक्ट को बेस्ट बनाया जाए और बेस्ट प्रोडक्ट के पास कंज्यूमर खुद चलकर आता है।अपनी रोजाना कमाई का आकलन करें एली के मुताबिक, अमीर बनने का दूसरा सबसे सॉलिड तरीका अपनी रोजाना कमाई का आकलन करना है। साल में करीब 250 वर्किंग डे होते हैं। इस हिसाब से आकलन करें कि आपकी रोजाना आप कितना कमा रहे हैं। ऐसे में आप तय कर पाएंगे कि आपको अमीर बनने के लिए कितनी कमाई की जरूरत होती है। आप पर इस कैलकुशलेशन का तेज असर होता है।त्याग बेहद जरूरी ऐली के मुताबिक, अमीर बनने के लिए आपके भीतर त्याग की भावना बेहद जरूरी है। कई लोग हमेशा इससे डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे इससे बहुत सी चीजें खो सकते है। 

एली के मुताबिक, यह ठीक नहीं है। एली एक सिंगल मदर का उदाहरण देते हैं। उनके मुताबिक, एक सिंगल मां 20 रुपए की किताब खरीद लेती है, क्योंकि उसे लगता है कि वह इससे 20 हजार का प्रॉफिट कमा सकती है। वहीं एक और सिंगल मदर 20 रुपए की किताब नहीं खरीदेगी और अपने बच्चे के लिए 20 रुपए का खिलौना खरीदेगी। एली मानते हैं कि दूसरे अप्रोच में त्याग नहीं है। जबकि आपमें यह क्षमता होनी चाहिए।

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: