सस्ती कीमत पर सोना खरीदने का आखिरी मौका, 2.5% सालाना के एक्स्ट्रा ब्याज के बेनेफिट भी पाएं Last chance to buy gold at a cheaper price

Category : बड़ी खबर | Sub Category : नेशनल Posted on 2020-09-04 07:15:11


सस्ती कीमत पर सोना खरीदने का आखिरी मौका, 2.5% सालाना के एक्स्ट्रा ब्याज के बेनेफिट भी पाएं  Last chance to buy gold at a cheaper price

नई दिल्ली.  मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठीं सीरीज खुल गई है. इसके लिए सरकार ने 5117 रुपये प्रति ग्राम यानी 51170 रुपये प्रति 10 ग्राम गोल्ड बांड Gold Bond की कीमत तय की है. इसकी ऑनलाइन खरीदारी पर हर ग्राम पर 50 रुपये डिस्कांड भी मिलेगा. इस लिहाज से देखें, तो ऑनलाइन गोल्ड बांड खरीदने पर 10 ग्राम की कीमत 50670 रुपये होगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 31 अगस्त से निवेश के लिए खुल जाएगा. 4 सितंबर यानी आज  इसमें निवेश का आखिरी मौका है. बॉन्ड 8 सितंबर को इश्यू कर दिया जाएगा.



इस स्कीम के तहत सबसे छोटा बॉन्ड 1 ग्राम के सोने के बराबर होगा. कोई भी व्यक्ति एक वित्त वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने का बाॉन्ड खरीद सकता है. कुल मिलाकर व्यक्तिगत तौर पर बॉन्ड खरीदने की सीमा 4 किलो वहीं ट्रस्ट या संगठन के लिए 20 किलोग्राम रखी गई है. सॉवरेन गोल्ड बांड की मेच्योरिटी पीरियड 8 साल है. हालांकि 5 साल के बाद से इसमें एग्जिट का विकल्प भी है. इसमें मेच्योरिटी तक होल्ड करने में कैपिटल गेंस टैक्स नहीं देना होता है.



एक्सपर्ट भी अभी गोल्ड बांड में पैसा लगाने का बेहतरीन समय मान रहे हैं. दरअसल,  बॉन्ड की मेच्योरिटी पर टैक्स फ्री होना भी इसकी यूनिक क्वालिटी में एक है. एक्सपर्ट का कहना है कि एक तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 5000 रुपसे के करीब सस्ता हो चुका है, जिससे गोल्ड बांड की कीमत भी पिछली सीरीज से कम की गई है. वहीं, गोल्ड बांड में 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज इसे और आकर्षक बना देता है.



​मौजूदा वित्त वर्ष में गोल्ड बॉन्ड की छठीं सीरीज के लिए ऑनलाइन भाव 50670 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि एमसीएक्स पर सोने का भाव 51448 रुपये प्रति 10 ग्राम. इस ​लिहाज से सोना करीब 778 रुपये सस्ता पड़ेगा. ऐसे में सोने में गिरावट का पूरा फायदा गोल्ड बॉन्ड के जरिए निवेश कर उठाया जा सकता है.

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: