Category : मनी टिप्स | Sub Category : पीएफ Posted on 2020-09-03 12:29:02
नई दिल्ली। कहा जाता है कि पैसा पैसे को ही खींचता है। इस बात को साबित करने का यह सही समय है। पैसे से पैसा कमाने के पारंपरिक ऑप्शन अब रिटर्न के लिहाज से ज्यादा आकर्षक नहीं रह गए हैं। ऐसे में आपको बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए नई रणनीति पर अमल करना होगा। इसमें आपको टैक्स बचाने के विकल्पों पर भी गौर करना होगा। हम आपको बता रहे हैं ऐसे नए ऑप्शन के बारे में जहां पर आप पैसा लगाकर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं रहा फायदे का सौदा
अगर आप ने 5 साल पहले फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाया है तो अब यह मैच्योर होने वाली होगी। अगर आप इस एफडी को रिन्यू कराते हैं तो आपको अधिकतम 6 से 7 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा। वहीं बाजार में ऐसे कई ऑप्शन हैं जो 8 फीसदी से अधिक रिटर्न दे रहे हैं।
जानें पब्लिक प्रॉविडेंट फंड के बारे में...
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड देगा ज्यादा रिटर्न मौजूदा समय में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) पर 7.1 फीसदी रिटर्न मिल रहा है। आप पीपीएफ में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। हालांकि पीपीएफ में आप का पैसा 7 साल के लिए लॉक हो जाता है। ऐसे में पीपीएफ में आपको ऐसा पैसा ही जमा करना चाहिए जिसकी आपको निकट भविष्य में जरूरत न हो। पीपीएफ में पैसा करके आप टैक्स में छूट भी पास सकते हैं।कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट आम तौर पर कंपनियां पैसा जुटाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चलाती हैं। इसी को कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट कहते हैं। कॉरपोरेट अपनी एफडी पर आम तौर पर बैंक की तुलना में 1 से 2 फीसदी तक अधिक इंटरेस्ट की पेशकश करते हैं। लेकिन कॉरपारेट एफडी में रिस्क होता है। ऐसे में किसी कंपनी की एफडी में पैसा लगाने से पहले जांच पड़़ताल कर लें कि उनकी रेटिंग क्या है। ऐसे में अच्छी रेटिंग वाली कंपनियों की एफडी में ही पैसा लगाएं।नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) पर मिल रहा है आकर्षक रिटर्न अगर आप 5 साल के लिए पैसा लगाना चाहते हैं तो एनएससी बेहतर ऑप्शन है। एनएससी पर मौजूदा समय में 8 फीसदी रिटर्न मिल रहा है। एनएससी में पैसा करके भी आप टैक्स छूट पा सकते हैं।म्यूचुअल फंड है नए दौर का ऑप्शन अगर आप लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं तो म्यूचुअल फंड आपके लिए बेहतर विकल्प है। लंबी अवधि में इसके जरिए आप 10 से 12 फीसदी तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। हालांकि अगर म्यूचुअल फंड के बारे में सही जानकारी नहीं रखते हैं तो बेहतर है कि आप किसी प्रोफेशनल की सलाह लेकर ही इसमें पैसा लगाएं।