UPPCL में असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर की निकली वैकेंसी, अगर हैं BA पास तो करें आवेदन

Category : मौके | Sub Category : जॉब्स Posted on 2020-08-30 15:57:20


UPPCL में असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर की निकली वैकेंसी, अगर हैं BA पास तो करें आवेदन

नई दिल्ली.  उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ( यूपीपीसीएल ) ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के 16 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ग्रेजुएट लोग इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार इन पदों पर 9 सितंबर से आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन की आखिरी तारीख 29 सितंबर रखी गई है. भर्ती परीक्षा अक्टूबर माह के चौथे सप्ताह में आयोजित होगी.


इन पदों के लिए आपको हिंदी टाइपिंग आनी ज़रूरी है. आरक्षित वर्गों के तरह आने वाले अभ्यर्थियों को आयु में छूट का लाभ तभी मिलेगा जब वे उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों. यही शर्त आवेदन फीस में छूट के लिए भी रखी गई है. आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/पेमेंट गेटवे या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चालान के माध्यम से जमा होगा. इस वैकेंसी से जुड़ी दूसरी जरूरी जानकारी इस प्रकार है.  




 


शैक्षणिक योग्यता- ग्रुजेएशन (किसी भी स्ट्रीम में )  

अन्य योग्यता- 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग

  


आयु सीमा- 21 से 40 साल तक । 

आयु में छूट- SC, ST, OBC (नॉन क्रीमीलेयर), को अधिकतम 5 वर्ष की

आयु गणना- 1 जुलाई 2020 से की जाएगी। 


चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा और हिन्दी टाइपिंग टेस्ट के आधार पर


आवेदन फीस

SC, ST वर्ग- के लिए- 700 रुपये

अनारक्षित, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस - 1000 रुपये 


ज़रूरी लिंक

www.uppcl.org पर जाकर APPLY ONLINE FOR ADVERTISEMENT NO. 04/VSA/2020/ARO FOR THE POST OF "ASSISTANT REVIEW OFFICER' के लिंक पर क्लिक करें. 


नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें- UPPCL Assistant Review Officer Samiksha Adhikari Recruitment 2020 Notification-

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: