इस तारीख में पैदा होने होने वाले बनते हैं टॉप अमीर, काम करता है खास फैक्टर

Category : रिचेस्ट | Sub Category : ग्लोबल Posted on 2019-04-01 03:17:27


इस तारीख में पैदा होने होने वाले बनते हैं टॉप अमीर, काम करता है खास फैक्टर


नई दिल्ली। न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष (Numerology) पूरी तरह अंकों पर निर्भर होती है। इसमें किसी खास तारीख पर पैदा होने वालों सफल सबॉर्डिनेट और लीडर माना जाता है। न्यूमरोलॉजी के मुताबिक, 9 अंक के लोग नौकरी में सबसे अच्छा परफॉर्म करते हैं और उन्हें दूसरों की तुलना में जल्दी प्रमोशन जल्दी मिलता है। ये अपने दम पर टीम और टारगेट को आगे ले जाने की काबिलियत रखते हैं। आइए जानते हैं किस नंबर के कारोबारी को कंपनी में जल्दी और अच्छा प्रमोशन मिलता है।


नंबर - 3

कौन होते हैं नंबर 3

जिनके जन्म की तारीख के अंकों का टोटल 3 होता है, वह 3 नंबर कहलाते हैं। इसमें 3, 12 और 21, 30 तारीख शामिल हैं। नंबर 3 वाले लोगों का एनर्जी लेवल हाई रहता है। उनकी अपनी सोच होती है और ये रिस्क लेने से नहीं घबराते। ये एक काम की जगह बहुत सारे काम एक साथ करने में भरोसा रखते हैं। इस लिस्ट में गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) शामिल हैं। उनका बर्थडे 12 जुलाई को आता है और अपनी बर्थडेट के हिसाब से वह 3 नंबर है।


नंबर – 9

कौन होते हैं नंबर 9

जिनके जन्म की तारीख के अंकों का टोटल 9 होता है, न्यूमरोलॉजी (Numerology) के मुताबिक वह 9 नंबर वाले माने जाते हैं। यानी जिन लोगों की बर्थ डेट 9, 18 और 27 होती है, वह 9 नंबर कहलाते हैं। एक न्यूमरोलॉजिस्ट बताया कि 9 नंबर का कैरेक्टर स्ट्रॉन्ग होता है। इनकी मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल अच्छी होती है। हालांकि, ये काम को बैलेंस रखते हैं और सेल्फ मोटिवेटेड होते हैं। ये लोग किसी भी कंपनी में अच्छा परफॉर्म करते हैं।


ये हैं नंबर 9 वाले अधिकरी

न्यूमरोलॉजी (Numerology) में नंबर- 9 वाले लोगों की खासियत यह होती है कि वह मैनेजमेंट क्वालिटी के लिए देश-दुनिया में जाने जाते हैं। इस लिस्ट में एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य (बर्थडे 18 मार्च), दीपक पारेख (बर्थडे 18 अक्टूबर) आदि शामिल है।


नंबर – 8

कौन होते हैं नंबर 8

जिनके जन्म की तारीख के अंकों का टोटल 8 होता है वह 8 नंबर कहलाते हैं। इसमें 8, 17 और 26 तारीख शामिल है। नंबर 8 वाले अच्छे मैनेजर माने जाते हैं। वह अपने तरीके से लोगों और काम दोनों मैनेज करते हैं। ये अच्छे डिसीजन मेकर माने जाते हैं। इस लिस्ट में आईसीआईसी आई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर (chanda kochhar) शामिल हैं। चंदा कोचर का बर्थडे 17 नवंबर को आता है।


नंबर – 1

कौन होते हैं नंबर- 1

जिनके जन्म की तारीख के अंकों का टोटल 1 होता है, न्यूमरोलॉजी (Numerology) के मुताबिक वह 1 नंबर वाले माने जाते हैं। यानी, जिन लोगों की बर्थ डेट 1, 10, 19 और 28 होती है, वह 1 नंबर कहलाते हैं। न्यूमरोलॉजिस्ट के मुताबिक, 1 नंबर का कैरेक्टर स्ट्रॉन्ग होता है। इनकी मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल अच्छी मानी जाती है। इस गिनती में मुकेश अंबानी (19 अप्रैल) इंदिरा नूई (बर्थडे 28 अक्टूबर), शिखा शर्मा (बर्थडे 19 नवंबर) शामिल है।


Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: