Category : बोलते तारे | Sub Category : ग्रहों की चाल Posted on 2020-07-18 19:15:02
हर शख्स के दौलतमंद होने का कनेक्शन उसी के किसी खास नंबर या राशि से भी जुड़ा हो सकता है। वैसे इस बारे में दुनिया की पॉपुलर बिजनेस मैंगजीन फोर्ब्स में सर्वे भी हो चुका है। इसी सर्वे के आधार पर हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि दौलतमंद होने से आपकी राशि या जन्म वाले दिन का क्या कनेक्शन हो सकता है।
किसी के दौलतमंद होने का कनेक्शन कई चीजों से जुड़ा होता है। हर शख्स जहां अमीर होने के सपने देखता है, वहीं वह यह भी चाहता है कि दौलत उसका लंबे समय तक साथ दे। बहुत से लोग और ज्योतिष विज्ञान के जानकार ऐसा मानते हैं कि हर शख्स के दौलतमंद होने का कनेक्शन उसी के किसी खास नंबर या राशि से भी जुड़ा हो सकता है। वैसे इस बारे में दुनिया की पॉपुलर बिजनेस मैंगजीन फोर्ब्स में सर्वे भी हो चुका है।
इसी सर्वे के आधार पर हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि दौलतमंद होने से आपकी राशि या जन्म वाले दिन का क्या कनेक्शन हो सकता है। किस राशि के लोगों की दौलत हर साल बढ़ जाती है और उन्हें टॉप बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल करती है।
फोर्ब्स (www.forbes.com) ने यह सर्वे 1996 से साल 2016 तक हर साल टॉप 100 अमीरों की लिस्ट के आधार पर किया था। हर साल टॉप 100 अमीरों की राशि के आधार पर इतने सालों का यह औसत है।
-वहीं, हमने अपने आधार पर भी पिछले 5 साल की फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट का सर्वे किया है। -हम आपको पॉपुलर अरबपतियों की राशि के बारे में भी बताएंगे। जिसे हमने www.msn.com की रिपोर्ट को आधार बनाया है।
किस राशि के लोग सबसे ज्यादा अमीर
फोर्ब्स के पिछले 19 साल के सर्वे में यह निकलकर आया है कि इतने सालों में कुंभ राशि के लोग टॉप बिलेनियर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा शामिल रहे हैं। कुंभ राशि वाले अरबपतियों की संख्या औसतन सबसे ज्यादा 12.5 फीसदी रही है।
कुंभ राशि: 12.5 फीसदी
कुंभ राशि वाले बड़े नाम
माइकल ब्लूमबर्ग : 4970 करोड़ डॉलर दौलत माइकल ब्लूमबर्ग Bloomberg फाइनेंशियलय इनफोरर्मेशन एंड मीडिया कंपनी के सीईओ हैं। यह कंपनी 1981 में स्थापित हुई थी। इस कंपनी में इनकी 88 फीसदी स्टेक है। कंपनी की रेवेन्यू करीब 58 हजार करोड़ रुपए (9 बिलियन डालर) है। इन्होंने दूनिया में गन कंट्रोल कार्यक्रम और क्लाइमेंट चेंज जैसे कार्यक्रमों के लिए करीब 26 हजार करोड़ रुपए (4 बिलियन डालर) दान के रूप में दिया है।
कार्लोस स्लिम: 6430 करोड़ डॉलर जिस टेलीफोनी कारोबार को लेकर भारत में मारामारी मची हुई है, उसी कारोबार से कार्लोस स्लिम ने अरबों रुपए की दौलत कमाई है। 1990 के दौर में मैक्सिको में टेलीमैक्स नाम की अकेली मोबाइल कंपनी थी, जिस पर उन्होंने नियंत्रण स्थापित किया और अपना सामाज्य फैलाया। इसके अलावा इस वक्त इनकी टेलीकॉम कंपनी अमेरिका मोविल लैटिन अमेरिकी देशों की सबसे बड़ी मोबाइल टेलीकॉम कंपनी है। मैक्सिको में इनका लगभग सभी सेक्टरों में कारोबार फैला हुआ है। इसमें कंस्ट्रक्शन से लेकर कंज्यूमर गुड्स और माइनिंग से लेकर रीयल स्टेट में काफी बड़ा निवेश है। अमेरिका के सबसे अखबार न्यूयार्क टाइम्स में भी इनकी 17 फीसदी हिस्सेदारी है।
आगे पढ़ें, दूसरी राशियों के हाल
टॉप 5 में ये राशि वाले भी शामिल वृषभ 10.3 फीसदी बड़ा नाम : मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक फाउंडर (7200 करोड़ डॉलर मकर 10 फीसदी बड़ा नाम : जेफ बेजोस, फाउंडर अमेजन (9860करोड़ डॉलर सिंह 9.8 फीसदी बड़ा नाम : लैरी एलिसन, फाउंडर ओरेकल (6120 करोड़ डॉलर) वृश्चिक 9.2 फीसदी बड़ा नाम : बिल गेट्स (9000 करोड़ डॉलर) आगे पढ़ें, किस राशि वाले सबसे कम अमीरफोर्ब्स सर्वे के अनुसार जिस राशि के अमीरों की संख्या सबसे कम थी, वह राशि कर्क थी। कर्क: 5.9 फीसदी बड़ा नाम: एलन मस्क, फाउंडर टेस्ला मोटर्स (2060 करोड़ डॉलर) दूसरी राशि के हाल तुला 6.1% मेष 6.2% कन्या 6.7% मीन 6.9% मिथुन 7.8% धनु 8.6% आगे पढ़ें, किस दिन पैदा होने वालों का लंबे समय तक दौलत देती है साथशनिवार वालों की संख्या सबसे ज्यादा इसके लिए हमने फोर्ब्स की पिछले 4 साल की लिस्ट में ऐसे 50 नाम चुने हैं जो इनमें कॉमन हैं। फिर इनके डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से इनके पैदा होने वाले दिन निकाले गए हैं। उसके बाद 4 साल का औसत निकालकर देखा गया है कि किस दिन पैदा होने वाले अरबपतियों की संख्या पिछले 4 साल में सबसे ज्यादा है। शनिवार 22% शुक्रवार 19.5% रविवार 17% सोमवार 13% गुरूवार 8.5% बुधवार 8.5%