Mudra Scheme: 6 लाख रु महीने कमाती है यह लेडी, सरकार की इस स्कीम ने बदली तकदीर

Category : सक्सेस स्टोरीज | Sub Category : महिलाएं Posted on 2019-03-15 03:33:34


Mudra Scheme: 6 लाख रु महीने कमाती है यह लेडी, सरकार की इस स्कीम ने बदली तकदीर

 

नई दिल्‍ली। किसी तरह अपना बिजनेस तो शुरू कर लिया, लेकिन बिजनेस बढ़ाने में उसकी हर कोशिश नाकाम हो रही थी। ऐसे में केंद्र सरकार की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) ने उसके सपने को साकार किया। मुद्रा स्‍कीम (Mudra Scheme) के उन्‍हें 5 लाख रुपए का लोन मिला और इस लोन के दम पर उन्‍होंने केवल एक साल के भीतर 75 लाख का बिजनेस कर दिया। इस प्रकार उसकी हर महीने की औसतन कमाई यानी टर्नओवर 6 लाख रुपए से ज्यादा का रहा। तब से उसका बिजनेस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हम हैदराबाद की महिला कारोबारी तारकेश्वरी की बात कर रहे हैं। इनकी स्टोरी को कुछ समय पर सरकार ने ही शेयर किया था।

 

देश भर में मिली पहचान

इस महिला ने मुद्रा लोन से न केवल अपने बिजनेस को खड़ा कियाबल्कि उनको देश भर में एक बड़ी पहचान भी  दी। हम यहां तारकेश्‍वरी के बारे में विस्‍तृत जानकारी दे रहे हैं। साथ हीआपको यह भी बताएंगे अगर आप मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा।

  

क्या बिजनेस करती हैं तारकेश्‍वरी

तारकेश्‍वरीहैदराबाद में अपना एक बुटीक चलाती हैंजिसका नाम तारास स्‍टाइलिंग बुटीक है। वह ड्रेस मैटिरियल के डिजाइन और साड़ी का बिजनेस करती हैं। उनके ज्‍यादातर क्‍लाइंट्स एनआरआई हैं। उनके पास 5 लेबर हैंजो स्टिचिंग वर्कमैगेम वर्कडाइंग आदि का काम करते हैं। अच्‍छे डिजाइन की वजह से उनके प्रोडक्‍ट्स की मार्केट में खासी डिमांड है।

  

आखिर क्यों लेना पड़ा लोन

तारकेश्‍वरी के डिजाइन इतने पसंद किए जाने लगे कि उनके पास बल्‍क में ऑर्डर आने लगेलेकिन जगह की कमी और वर्किंग कैपिटल न होने की वजह से वह डिमांड पूरी नहीं कर पा रही थीं। तब उन्‍हें केंद्र सरकार की मुद्रा स्‍कीम के बारे में पता चला। उन्‍होंने अपने पास स्थित आंध्रा बैंक की शाखा से मुद्रा लोन के लिए अप्‍लाई किया।

 

मिला 5 लाख रुपए का लोन

5 लाख रुपए ने उनके बिजनेस को नई दिशा दी। तारकेश्‍वरी को इस लोन के लिए कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ा। आज उनकी फर्म काफी अच्‍छा बिजनेस कर रही है और पहले साल में कंपनी का टर्नओवर 75 लाख रुपए से अधिक हो गया है।

 

आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

कुछ साल पहले शुरू की गई मुद्रा स्कीम का आप भी फायदा उठा सकते हैं। आप अपना बिजनेस शुरू करने या बिजनेस के ग्रोथ के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। ज्याजा जानकारी के लिए https://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर जाएं या अपनी निकटतम बैंक शाखा से संपर्क करें।

Today Special
    कमाई करो कोट कमाई करो कोट
Leave a Comment: