Category : मौके | Sub Category : बिजनेस आइ़डिया Posted on 2019-03-13 05:06:29
नई दिल्ली. बच्चों
ही नहीं बड़ों को भी चॉकलेट खासी पसंद आती है। यही वजह है कि बर्थडे जैसे आयोजन
हों या फेस्टिवल्स, हर मौसम में इसकी खासी डिमांड रहती है। खास तौर पर लोग इसे
गिफ्ट करना ज्यादा ही पसंद करते हैं। हम यहां बेहद कम लागत में चॉकलेट बिजनेस शुरू
करने के बारे में बता रहे हैं।
घर पर ही बना सकते हैं चॉकलेट
आप आसानी से घर
बैठे इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं। फेस्टिव टाइम में घर से चॉकलेट बनाकर बेचने
वाली एक महिला ने बताया कि इन दिनों होममेड चॉकलेट का ट्रेंड भी बढ़ रहा है। अगर
आपको घर में चॉकलेट बनाने और उसे क्रिएटिव पैकिंग में सजाने का शौक है, तो इस शौक को कारोबार में तब्दील कर सकते
हैं।
कितना करना होगा
इन्वेस्ट
चॉकलेट कारोबार
मात्र 10 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है। पैकिंग मैटेरियल
लोकल थोक मार्केट से खरीद सकते हैं। एक कारोबारी ने बताया कि इस कारोबार में
इन्वेस्टमेंट पर आपको 30 से 40 फीसदी तक प्रॉफिट मिल सकता है। आप अपने प्रोडक्ट
ऑनलाइन,
रिटेल और थोक
मार्केट में बेच सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर, ब्लॉग के जरिए करे प्रचार
आप अपने
प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते
हैं। फेसबुक,
ट्विटर पर अपना
पेज बनाकर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं, ताकि कस्टमर आप तक आसानी से पहुंच सके। आजकल बहुत सारे सेलर्स बिक्री बढ़ाने
के लिए फेसबुक पेज बना रहे हैं। अब सोशल मीडिया माउथ टू माउथ प्रमोशन का काम करता
है।
कहां से खरीदें
रॉ मैटेरियल
चॉकलेट बनाने के
लिए रॉ मैटेरियल और पैकेजिंग का सामान आपको आसानी से होलसेल मार्केट में मिल
जाएगा। कई सारी कंपनियां भी ऑनलाइन कमर्शियल इस्तेमाल के लिए चॉकलेट बनाने के लिए
रॉ मैटेरियल बेचती है।
यहां से खरीदें
चॉकलेट
अगर आप चॉकलेट
बनाने में इंटरेस्ट नहीं रखते तो आप चॉकलेट बेचने का भी कारोबार कर सकते हैं। आप
चॉकलेट बनाने वाली कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर बल्क प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
इसमें कंपनियां 20 से 30 फीसदी का मार्जिन देती हैं। अलग-अलग कंपनियों का मार्जिन
डिफरेंट है। ये गिफ्ट पैक थोक मार्केट के थोक कारोबारियों से भी खरीदे जा सकते
हैं। यहां आपको 20 फीसदी का मार्जिन डब्बों पर मिल जाएगा।
कितनी होगी कमाई
दिल्ली के सदर
बाजार के थोक कारोबारी एक से दो फीसदी के मार्जिन पर काम करते हैं। चॉकलेट, नमकीन,मिठाई फ्रूटी,
सॉफ्ट ड्रिंक के
डब्बे बेचने वाले मोरी गेट के एक कारोबारी ने बताया कि उन्हें प्रिंट प्राइस वाले
डिब्बे पर 25 फीसदी कमाई हो जाती है।
शॉपिंग वेबसाइट्स
पर ऐसे बेचें प्रोडक्ट
- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
पर कारोबारी को रजिस्टर कराना होगा
- आपको पैन और
बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी
- आपको जीएसटी
पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अपना जीएसटीएन नंबर ई-कॉमर्स कंपनी को देना
होगा।
- कंपनी आपके
साथ एमओयू या करार करेगी
- करार के बाद
आप वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को अपलोड कर सकते हैं।
- वेरिफिकेशन के
बाद प्रोडक्ट साइट पर दिखने लगते हैं।
कितना देना होता
है कमीशन
- ज्यादातर
कंपनियां सेलर से प्रोडक्ट ऑनलाइन बिकने के बाद कारोबारी से 1 से 9 फीसदी कमीशन
लेती हैं।
- ऑनलाइन पेमेंट
में प्रोडक्ट कस्टमर के पास पहुंचने के बाद सेलर यानी कारोबारी के अकाउंट में
ट्रांसफर कर दी जाती है।