Category : ऑटो/टेक | Sub Category : Auto Posted on 2019-10-17 05:21:53
-इन वजहों से बन सकता है मार्केट का किंग
नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का पुराना स्कूटर ब्रांड एक बार फिर से बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है। हालांकि इस बार यह बिजली के दम पर सड़कों पर फर्राटा भरेगा। कंपनी ने बुधवार को चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश यानी अनवील किया है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में भी आगाज करने जा रही है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। यह सबसे पहले पुणे और उसके बाद बेंगलुरू में उपलब्ध होगा।
पॉपुलर ब्रांड रहा है चेतक
बजाज का पुराना चेतक काफी पॉपुलर स्कूटर था और भारी डिमांड में रहता था। 1972 में पहली बार लॉन्च हुए चेतक की बिक्री 2005 में कंपनी ने बंद कर दी थी और अब 14 साल बाद इसने फिर से वापसी की है। उम्मीद है कि चेतक अपनी सफलता की कहानी को एक बार फिर दोहराएगा और भारत का पहला कामयाब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनेगा।
ये हो सकती हैं कामयाबी की वजह
– बजाज, चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री अपनी मौजूदा प्रोबाइकिंग डीलरशिप नेटवर्क से करेगी। इसका अर्थ है कि पूरे देश में इसके 500 टचप्वॉइंट होंगे। इतने टच प्वॉइंट अभी तक किसी अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के नहीं हैं।
– बजाज चेतक के साथ देश की एक बड़ी आबादी की यादें जुड़ी हैं। ये ऐसे लोग हैं, जिनके पास या तो अभी भी पुराना चेतक है या कभी हुआ करता था।
– चेतक इलेक्ट्रिक फुल चार्ज होने पर 85-95 किमी की दूरी तय कर सकने में सक्षम है। यानी चलाने वाले को एक दिन में या दो दिन में एक बार चार्ज करना होगा।
– नए चेतक की डिजाइन में रेट्रो और मॉडर्न दोनों लुक को मिक्स किया गया है। इसमें रिवर्स पार्किंग असिस्ट, टच सेंसिटिव स्विच हैं।
फीचर्स
इस स्कूटर में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। टायर ट्यूबलेस हैं। स्कूटर के फ्रंट में ऑल LED हैडलैंप और LED DRL हैं। फ्रंट में स्लीक LED टर्न इंडीकेटर दिए गए हैं। स्कूटर के रियर में LED स्प्लिट टाइप टेल लाइट हैं। Bajaj Chetak electric में ग्लव बॉक्स टाइप कंपार्टमेंट है। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फर्स्ट एड किट और टूल किट है। स्कूटर का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड, टाइम, रेंज आदि दर्शाता है।
दो राइडिंग मोड
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक दो राइडिंग मोड- ईको और स्पोर्ट में उपलब्ध होगा। फुल चार्ज होने पर ईको मोड में यह स्कूटर 95 किमी तक और स्पोर्ट मोड में 85 किमी तक की दूरी तय कर सकेगा। नए बजाज चेतक में फिक्स्ड टाइप Li-Ion बैटरी होगी और यह पोर्टेबल नहीं होगी। बैटरी स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज हो सकेगी। इसके अलावा होम चार्जिंग स्टेशन का भी विकल्प रहेगा।
इंटेलीजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में इंटेलीजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (IBMS) है, जो बैटरी की चार्जिंग और डिस्चार्जिंग को कंट्रोल करता है। इसमें रिवर्स असिस्ट मोड और रिजनरेटिव ब्रेकिंग भी है, जो ब्रेकिंग हीट को काइनेटिक एनर्जी में बदल अधिकतम दूरी तय करने में मदद करता है।
कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक के साथ चेतक इलेक्ट्रिक ऐप की भी पेशकश की है। इसके चलते कस्टमर्स अपना स्मार्टफोन स्कूटर से कनेक्ट कर सकेंगे।
संभावित कीमत
चेतक इलेक्ट्रिक 6 रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक रह सकती है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अर्बनाइट ब्रांड के तहत होगी। इसका मुकाबला Ather 450 और Okinawa Praise से होगा।