Category : मौके | Sub Category : बिजनेस Posted on 2019-03-05 04:01:54
नई दिल्ली. Small Business: अगर आप कोई नया
बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट का संकट है तो ऐसे कई बिजनेस
आइडिया (Business Idea) हैं जो कम खर्च में शुरू किए जा सकते हैं। kamaikaro.com आपको ऐसे ही एक
बिजनेस के बारे में बता रहा है, जो महज 1 लाख रुपए में शुरू हो सकता है। ऐसे
बिजनेस के लिए सरकार भी अपनी मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के माध्यम से बड़ी
मदद करती है। बड़ी बात यह है कि इस बिजनेस में आपको हर महीने 14 से 15 हजार रुपए
की आमदनी आसानी से हो जाएगी। 1 लाख रुपए में आप मेटल से बनने वाले कुछ प्रोडक्ट बनाने की
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं। इन प्रोडक्ट में कटलरी, हैंड टूल और
एग्रीकल्चर में काम आने वाले कुछ टूल की मैन्युफैक्चरिंग की जा सकती है।
How to start Business: इस बिजनेस को महज
300 से 500 वर्गफुट जगह में
शुरू किया जा सकता है। अगर जगह नहीं है तो इसे आप रेंट पर भी ले सकते हैं। खास बात
है कि डिनर टेबल पर कटलरी की डिमांड अच्छी खासी है। वहीं, घरों में काम आने
वाले कई हैंड टूल हैं, जिनकी मार्केट
काफी अच्छी है। इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि यह बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं, कैसे प्रॉफिट
होगा......
सेट-अप में आएगा कितना खर्च
स्पेस या बिल्डिंग: अपना खुद का स्पेस हो या रेंट पर
मशीनरी पर खर्च: 1.5 लाख रुपए
मशीनरी: वेल्डिंग सेट, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच ग्रिंडर, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बेंच, पैनल बोर्ड व अन्य टूल्स
अन्य खर्च: 30 हजार रुपए
कुल खर्च: 1,80,000 रुपए
कितना होना चाहिए वर्किंग कैपिटल
रॉ मैटेरियल पर खर्च: 1,20,000 रुपए (2 माह के लिए रॉ मैटेरियल)
बिजनेस शुरू करते समय 2 महीने के लिए रॉ मैटेरियल होना जरूरी है, जिससे 100 फीसदी कैपेसिटी
का इस्तेमाल हो सके।
इतने खर्च में हर महीने 40 हजार कटलरी, 20 हजार हैंड टूल और 20 हजार एग्रीकल्चर
इंप्लीमेंट तैयार हो सकेंगे।
रॉ मैटेरियल में स्टील, वेल्डिंग रॉड, हैंडल, एमएस आइटम सहित कुछ और मेटल जरूरी होंगे।
सैलरी व अन्य खर्च: 30 हजार रुपए प्रति माह
कुल वर्किंग कैपिटल: 1,50,000 रुपए प्रति माह
बिजेनस शुरू करने में कितना होगा खर्च
कुल खर्च: 3.3 लाख रुपए
वर्किंग कैपिटल+सेट-अप पर खर्च
1.8 लाख+1.5 लाख= 3.3 लाख रुपए
कितना ले सकते हैं लोन
खुद के पास से निवेश:
1.14 लाख रुपए
टर्म लोन: 1.26 लाख रुपए
वर्किंग कैपिटल लोन: 90 हजार रुपए
बिजनेस शुरू करने के लिए खुद के पास से सिर्फ 1 लाख 14 हजार रुपए निवेश
करना होगा। बाकी खर्च के लिए सरकार मदद करेगी।
ऐसे होगा आपको प्रॉफिट
1.5 लाख वर्किंग
कैपिटल में जितना प्रोडक्ट तैयार होगा, उस लिहाज से मंथली सेल 1.10 लाख रुपए हो
सकती है।
मंथली सेल: 1,10,000 रुपए
प्रोडक्शन कास्ट: 91,833 रुपए
ग्रॉस प्रॉफिट: 18,167 रुपए
लोन पर इंटरेस्ट कॉस्ट:
2340 रुपए (13% प्रति माह )
इंसेंटिव का खर्च 1%: 1100 रुपए
नेट प्रॉफिट: 14427 रुपए मंथली (18167-(2340+1100)=14427)
मुद्रा योजना के तहत करें अप्लाई
इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra Scheme) के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते
हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी...
नाम,
पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और
कितना लोन चाहिए।
इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती। लोन का अमाउंट आसान किस्तों में लौटा सकते हैं।